Begin typing your search...

धार्मिक चोर! पहले चोरी फिर धार्मिक स्थानों पर लगाता था डुबकी; अब महाकुंभ में भी पहुंचा

नागपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो आलिशान घर में रहता है. इतना ही नहीं चोरियों को अंजाम देकर वह धार्मिक स्थलों पर जाकर स्नान भी करता है. इस बार भी इस चोर ने ऐसा कुछ किया. चोरी करके महाकुंभ में स्नान करने पहुंचा. लेकिन इस बार पुलिस को भी उसका इंतजार था. काफी समय से उसे ट्रैक किया जा रहा था. लोकेशन ट्रेस करते ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.

धार्मिक चोर! पहले चोरी फिर धार्मिक स्थानों पर लगाता था डुबकी; अब महाकुंभ में भी पहुंचा
X
( Image Source:  Representative Image: Meta AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 11 Feb 2025 6:30 PM

महाराष्ट्र पुलिस ने एक चोरों की गैंग को धर दबोचा है. इसे लेकर सब हैरान हैं. हैरानी इसलिए क्योंकी पकड़े गए गैंग के सदस्य का चोरी करने का अंदाज अनोखा था वह चोरी तो करता था. लेकिन अपने पाप धोने के लिए धार्मिक स्थलों पर स्नान करने पहुंच जाता था. हाल ही में इस चोर ने चोरी को अंजाम दिया उसके बाद वह महाकुंभ में स्नान करने पहुंचा. यहां तक चोर ने स्नान किए. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया कि कुंभ पहुंचने से पहले चोर ने एक चोरी को अंजाम दिया था. इसके बाद वह अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा. दर्शन किए और प्रयाहराज भी गया. वहां पहुंचकर चोर ने महाकुंभ में स्नान किया. हालांकि इस दौरान उसे यह बिल्कुल नहीं मालूम था कि नागपुर की पुलिस उसके पीछे ही पड़ी है. पुलिस उसके इंतजार में थी. भोपाल पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसके साथ-साथ उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लेविश लाइफ जीता है चोर

चोर का चोरी करने का स्टाइल और रहनसहन भी काफी अलग है. जानकारी के अनुसार ये चोर आलीशान लाइफ जीता था. इसके पास 2 लाख रुपये का मोबाइल, लग्जरी कार यहां तक की ब्रांडेड कपड़े और घड़ी भी हैं. इन सब चीजों का शौकीन है ये चोर. अब बात करें स्टाइल की तो ये उन्हें घरों में चोरी करता था. जहां शादी होती थी. अकसर ऐसे घरों की तलाश इस चोर को रहती थी जिनके घर के बाहर पंडाल लगे होते थे और कुछ दिनों बाद शादी होनी होती थी. इतना ही नहीं चोरी के लिए रिसेप्शन तक का इंतजार किया जाता था. जैसे ही परिजन फंक्शन अटेंड करने पहुंचते थे उधर मौके का फायदा उठाकर चोर अपना काम करते थे. इसके लिए समय भी तय था. 8 से 10 बजे के समय ही चोरी की जाती थी.

चोरी के बाद धार्मिक स्थलों पर जाता था

इस चोर के नाम कई मामले दर्ज है. जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धार्मिक स्थलों पर जाता था. यहां तीन चार दिन बिता कर आराम करके स्नान करता और फिर दूसरा टारगेट ढूंढता था. अपनी आलीशान कार से जिस जगह चोरी करनी होती थी कार को 2 किलोमीटर दूर पार्क करता और गलियों के रास्ते घर पर चोरी करता था. क्योंकी आरोपी को लेविश लाइफ जीने की आदत थी. इसलिए उसने पॉश इलाके में किराये पर अपना घर लिया. इस लाइफस्टाइल को देखने और सुनने के बाद शायद ही कोई व्यक्ति अंदाजा लगा सके कि यह एक पेशेवर चोर होगा,

India News
अगला लेख