Begin typing your search...

म्यांमार की सेना ने गांव पर किया हवाई हमला, 40 लोगों को उतारा मौत के घाट; कई घायल

म्यांमार की सेना ने हवाई हमला किया है. इस हमले में 40 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिस गांव पर हमला हुआ है उस गांव में कई घर आग की चपेट में आए और जलकर खाक हो गए हैं.

म्यांमार की सेना ने गांव पर किया हवाई हमला, 40 लोगों को उतारा मौत के घाट; कई घायल
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 9 Jan 2025 7:40 PM IST

म्यांमार की सेना ने एक गांव पर हवाई हमले किए. इस हमले में करीब 40 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. साथ ही 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि हमले के दौरान कई घरों में आग लग गए. इस कारण कई घर भी जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार ये मामला बुधवार को रकाइन राज्य के रामरी द्वीप के क्याक नी माव गांव में हुआ है.

इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं कर दी गई बंद

आपको बता दें कि इस हमले को लेकर फिलहाल सेना का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल जिस गांव में आगजनी हुई वहां की स्थिती कैसी है इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. ऐसा इसलिए क्योंकी इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेस बंद कर दी गईथ थीं. हालांकि इस मामले पर एक प्रवक्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सेना के एक जेट ने बुधवार दोपहर के समय लगभग 1 बजकर 20 मिनट पर रामरी द्वीप पर क्यौक नी माव पर बमबारी की, जिससे आग लग गई और 500 से अधिक घर इसकी चपेट में आ गए.

पुराने समय से चल रहा विवाद

दरअसल म्यांमार में हिंसा की स्थिति साल 2021 फरवरी से बनी हुई है. उस दौरान आंग सान सू की की सरकार को हटा दिया गया था. जानकारी के अनुसार सेना की ओर से प्रदर्शनों को रोकने के लिए बल का इस्तेमाल किया गया था. सेना के कई विरोधियों ने इस पर आवाज उठाई और तब से देश के बड़े हिस्से अब संघर्ष में उलझे हुए हैं.आपको बता दें कि म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून से 340 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रामरी पर पिछले साल मार्च में अराकान आर्मी ने कब्जा कर लिया था.

बॉडर व्यवस्था नियंत्रित

इसी के साथ हाल ही में बॉर्डर सुरक्षा को कंट्रोल में किया गया है. जानकारी के अनुसार बॉर्डर पार जाने के लिए आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को बोर्डिंग पास की जरूरत पड़ने वाली है. इस पास को पाने के लिए जो व्यक्ति रजिस्टर कर रहा है उसे ये सबूत पेश करना होगा कि वह बॉर्डर से महज 10 किलोमीटर की ही दूरी पर रहता है.

India News
अगला लेख