Begin typing your search...

'X' पर मस्क के पूरे हुए 200 मिलियन फॉलोवर्स, ओबामा और रोनाल्डो को छोड़ा पीछे

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 200 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने एलन मस्क. उनके पीछे 131.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और 113.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.

X पर मस्क के पूरे हुए 200 मिलियन फॉलोवर्स, ओबामा और रोनाल्डो को छोड़ा पीछे
X
( Image Source:  Photo Credit- ANI )

टेक अरबपति एलन मस्क जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है, वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 200 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने अक्टूबर 2022 में इस प्लेटफार्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. उनके पीछे 131.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और 113.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.

मस्क के अनुसार, एक्स के अब 600 मिलियन से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर (MAU) हैं और 300 मिलियन से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर (DAU) हैं. हालांकि, हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क के कई फॉलोअर्स नकली हो सकते हैं और लाखों निष्क्रिय अकाउंट्स की वजह से यह संख्या बढ़ी है, लेकिन इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग अन्य के फॉलोअर्स

लोकप्रिय गायक जस्टिन बीबर 110.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि सिंगर रिहाना 108.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है. उनके अब 102.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एलन मस्क ने इस उपलब्धि की सराहना भी की थी.

मस्क का 'एवरीथिंग ऐप' का सपना

एलन मस्क का लक्ष्य एक्स को एक "एवरीथिंग ऐप" बनाना है. उनका कहना है कि इसे एक ऐसा मंच बनाया जाएगा जहां लोग फिल्में, टीवी शो पोस्ट कर सकेंगे और डिजिटल भुगतान भी कर सकेंगे. मस्क ने हाल ही में एक पोस्ट में लिखा, "एक्स पृथ्वी के लिए ग्रुप चैट है."

इस सप्ताह, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म फिडेलिटी ने मस्क द्वारा संचालित एक्स में अपनी हिस्सेदारी के मूल्य में 78.7% की कटौती की. इसका मतलब है कि अब एक्स का मूल्य केवल 9.4 बिलियन डॉलर आंका जा रहा है, जो पहले की तुलना में काफी कम है.

अगला लेख