Begin typing your search...

फिर जिंदा हुई मुमताज! पति शाहजहां से कहा- मुझे सीलिंग नहीं फीलिंग चाहिए, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा AI VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोबारा से ताजमहल बन रहा है और मुमताज कहती है कि मुझे सीलिंग नहीं फीलिंग चाहिए. वह कहती है कि मीनार बनाते-बनाते शाहजहां उसे भूल गए.

फिर जिंदा हुई मुमताज! पति शाहजहां से कहा- मुझे सीलिंग नहीं फीलिंग चाहिए, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा AI VIDEO
X
( Image Source:  Instagram- @jeevansathi_com )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 July 2025 4:29 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. यह कोई आम वीडियो नहीं, बल्कि ऐसा है जो हमें ताजमहल जैसी मशहूर प्रेम कहानी को बिल्कुल नए नजरिए से देखने पर मजबूर कर देता है. हम सबने ताजमहल को शाहजहां की मुमताज़ के लिए बनाए गए प्यार के सबसे बड़े सबूत के तौर पर जाना है.

सदियों से इसे अमर प्रेम की निशानी माना जाता रहा है. लेकिन इस वीडियो में एक सवाल सामने आता है, जो बहुत सीधा और दिल छू लेने वाला है कि 'क्या होता अगर मुमताज़ को कोई आलीशान इमारत नहीं चाहिए होती? अगर वह बस यह चाहतीं कि उन्हें समझा जाए.?

फिर जिंदा हुई मुमताज

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और इसे एआई टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. वीडियो हमें उस समय में ले जाता है, जब ताजमहल बन रहा था, लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग है. यहां मुमताज़ एक रानी नहीं, बल्कि एक आम महिला की तरह दिखाई गई है. एक सीन में मुमताज़ कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए कहती है ' लाइफ अपडेट गायज, मेरे पति शाहजहां बहुत एक्सट्रा हैं… देखो फिर से एक इमारत बना रहे हैं. इसके बाद एक और सीन आता है, जहां मुमताज एक मोर के पास बैठी हैं और कहती है मीनार बनाते-बनाते मुमताज को ही भूल गए. इमोशनल सपोर्ट चाहिए था, रियल एस्टेट नहीं. काश हमारे जमाने में कोई जीवन साथी होता… कोई ग्रीन फ्लैग ढूंढ लेती!

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो के नीचे आए कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा कि 'उसके लिए एक महल बना दिया, लेकिन ये नहीं कहा कि आज तुम अच्छी लग रही हो.' दूसरे ने मुमताज की बातों को कुछ यूं दोहराया 'मुमताज बी लाइक मुझे फीलिंग चाहिए, सीलिंग नहीं.' एक यूज़र ने लिखा 'इतिहास का सबसे बड़ा मिसकम्युनिकेशन. उसने प्यार दिखाने के लिए ताजमहल बना दिया, लेकिन शायद वो बस एक हग चाहती थी.'

Viral Video
अगला लेख