Begin typing your search...

आत्मा भगाने की ताकत है, लेकिन चाहिए बलि और पैसे; बीमार महिला की जान बचाने की आड़ में खेला तांत्रिक ड्रामा और फिर...

मुंबई के विक्रोली में एक परिवार को एक फर्जी साधिका ने काले जादू का डर दिखाकर करीब ₹2.95 लाख के गहनों से ठग लिया. महिला खुद को 'हज़रत मरियम' बताती थी और बीमार महिला की जान बचाने के नाम पर झूठी पूजा और बलि करवाती रही.

आत्मा भगाने की ताकत है, लेकिन चाहिए बलि और पैसे; बीमार महिला की जान बचाने की आड़ में खेला तांत्रिक ड्रामा और फिर...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 May 2025 11:50 PM IST

मुंबई के विक्रोली इलाके से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को आध्यात्मिक साधिका बताने वाली एक महिला ने एक परिवार को काले जादू और आत्मा के डर से इतना आतंकित कर दिया कि उन्होंने अपने घर के गहने और नकद उसके हवाले कर दिए.

आरोपी महिला की पहचान मेहजबीन रईस खान उर्फ हज़रत मरियम (उम्र 38) के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी, डर फैलाकर उगाही और महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

कैसे शुरू हुआ धोखे का जाल?

शिकायतकर्ता विवेक साल्वी (बदला हुआ नाम), जो सागर नगर के वेदिका सोसाइटी में रहते हैं, बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी लंबे समय से मानसिक परेशानी से जूझ रही थी और उनका इलाज सायन अस्पताल में चल रहा था. इसी बीच उन्हें किसी जानकार के ज़रिये ‘हज़रत मरियम’ नाम की महिला से मिलवाया गया. मरियम ने दावा किया कि उसके पास आत्माओं को भगाने की ताकत है और वह इलाज कर सकती है. शुरुआत में तो उसने कुछ छोटे-मोटे पैसे और एक बकरे की बलि के लिए रकम मांगी. लेकिन इसके बाद उसने पूरा खेल शुरू किया.

आत्मा की कहानियों से डर फैलाया

मरियम ने परिवार को बताया कि उनके इलाके में किसी महिला ने आत्महत्या की थी और उसकी आत्मा अब घर की बहू को परेशान कर रही है. उसने यह तक कह दिया कि अगर सही समय पर उपाय नहीं किया गया, तो बहू की जान जा सकती है.

बेटी से गहने मंगवाए, बेटे से भी पैसे मंगवाए

उसने परिवार की बेटी को डराकर कहा कि मां की जान बचाने के लिए घर के गहने उसे देने होंगे ताकि वो विशेष पूजा कर सके। बेटी ने मां को बचाने के डर से घर के लॉकर से लगभग ₹2.95 लाख के गहने- चेन, अंगूठियां, झुमके और कंगन- निकालकर उसे सौंप दिए. कुछ गहने मरियम ने खुद लिए और कुछ उसके बेटे रेहान के हाथ मंगवाए.

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार

इस धोखाधड़ी की भनक लगते ही परिवार ने विक्रोली के पार्कसाइट थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने हज़रत मरियम के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न, और अंधश्रद्धा कानून के तहत केस दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है.

India Newscrime
अगला लेख