Begin typing your search...

Flight के शौचालय में उड़ान से पहले महिला और पायलट के बीच हो गया कांड! जानकर कहेंगे बस अब और नहीं...

मुंबई की रहने वाली एक महिला उद्यमी ने इंडिगो एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि उड़ान भरने से पहले एक को-पायलट ने अचानक विमान के लैवेटरी (टॉयलेट) का दरवाजा खोल दिया, जबकि वह अंदर थीं. यह घटना 8 अगस्त की रात की बताई जा रही है. पीड़िता रिया चटर्जी, जो गोल्ड मर्चेंडाइज प्लेटफॉर्म Safegold की को-फाउंडर हैं, ने अपना दर्द लिंक्डइन पोस्ट के जरिए साझा किया.

Flight के शौचालय में उड़ान से पहले महिला और पायलट के बीच हो गया कांड! जानकर कहेंगे बस अब और नहीं...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 19 Aug 2025 9:47 PM

मुंबई की रहने वाली एक महिला उद्यमी ने इंडिगो एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि उड़ान भरने से पहले एक को-पायलट ने अचानक विमान के लैवेटरी (टॉयलेट) का दरवाजा खोल दिया, जबकि वह अंदर थीं. यह घटना 8 अगस्त की रात की बताई जा रही है. पीड़िता रिया चटर्जी, जो गोल्ड मर्चेंडाइज प्लेटफॉर्म Safegold की को-फाउंडर हैं, ने अपना दर्द लिंक्डइन पोस्ट के जरिए साझा किया.

रिया ने इस घटना को अपने जीवन का सबसे परेशान करने वाला अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने खुद को पूरी तरह 'शॉक्ड और वायलेटेड' महसूस किया.घटना के बाद फ्लाइट अटेंडेंट्स ने भी इसे सिर्फ 'इंवीनियंस' कहकर टालने की कोशिश की.

कैसे हुआ पूरा वाकया?

रिया चटर्जी ने बताया कि वह देर रात की इंडिगो फ्लाइट में सवार हुईं और टेकऑफ से पहले आगे की तरफ बने लैवेटरी का इस्तेमाल कर रही थीं. दरवाजा बंद करने के बाद पहले हल्की नॉक हुई, जिस पर उन्होंने जवाब दिया। लेकिन दोबारा जोर से नॉक होने पर जैसे ही वह कुछ कहने लगीं, तभी दरवाजा अचानक खुल गया और सामने एक पुरुष क्रू मेंबर, कथित रूप से को-पायलट, खड़ा था. “उसने बस ‘ओह’ कहा और तुरंत दरवाजा बंद कर दिया. उस समय मैं बेहद असहज और अपमानित महसूस कर रही थी,” रिया ने लिखा.

क्रू ने घटना को किया हल्का

रिया के मुताबिक, जब उन्होंने शिकायत की तो महिला फ्लाइट अटेंडेंट्स ने इस गंभीर घटना को सिर्फ एक “इंवीनियंस” करार देकर टालने की कोशिश की. “मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं भागकर कहीं छिप जाऊं, लेकिन मजबूरी में अपनी सीट पर लौटकर डेढ़ घंटे तक खुद को अदृश्य मानने की कोशिश करती रही. मैंने अपने शरीर से घृणा और गहरी असुरक्षा महसूस की,” उन्होंने कहा.

इंडिगो की सफाई

इस मामले पर इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर माफी मांगी. एयरलाइन ने कहा,“Ms. Chaterji, हम आपके साथ हुई घटना के लिए एक बार फिर गहरी क्षमा प्रकट करते हैं. यह हमारे क्रू की एक अनजाने में हुई गलती थी. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित क्रू को काउंसलिंग दी गई है. भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए ट्रेनिंग को और मजबूत किया जा रहा है. हालांकि, एयरलाइन की यह सफाई लिंक्डइन यूज़र्स को संतोषजनक नहीं लगी। कई लोगों ने सवाल उठाए कि एयरक्राफ्ट लैवेटरी में occupancy indicator होता है, ऐसे में यह “अनजाने में” कैसे हो सकता है.

विवाद और बढ़ा, मुआवज़े की चर्चा

जहां रिया ने अपने पोस्ट में साफ लिखा कि वह किसी compensation की मांग नहीं कर रहीं और केवल जागरूकता फैलाना चाहती हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने भारी मुआवज़े की मांग भी की है. इस विरोधाभास ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है. इस घटना ने महिला यात्रियों की प्राइवेसी और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि एयरलाइन यात्रियों की गरिमा और गोपनीयता को “इंवीनियंस” मानकर न टाले.

India News
अगला लेख