Begin typing your search...

भारी बारिश से मुंबई एयरपोर्ट का हाल बेहाल! 350 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, कई विमानों को दोबारा उड़ान भरनी पड़ी

मुंबई में शनिवार को भारी बारिश के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। आधी रात से सुबह 6 बजे तक 15 विमानों को ‘गो-अराउंड’ करना पड़ा और दो उड़ानों को नागपुर व अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। कुल मिलाकर 350 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चलीं, जिनमें 283 डिपार्चर और 77 अराइवल शामिल हैं। इस दौरान इंडिगो का एक एयरबस A321 विमान गो-अराउंड के वक्त रनवे से टकराया, हालांकि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित रहे. IMD के अनुसार विक्रोली, सांताक्रूज़, सायन और जुहू समेत कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश से मुंबई एयरपोर्ट का हाल बेहाल! 350 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, कई विमानों को दोबारा उड़ान भरनी पड़ी
X
( Image Source:  canva )

Mumbai Airport rains, flight delays: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश ने शनिवार को हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, 350 से ज्यादा उड़ानें देर से रवाना हुईं, जबकि दो फ्लाइट्स को नागपुर और अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा. वहीं, 15 विमानों को ‘गो-अराउंड’ (लैंडिंग कैंसल कर दोबारा प्रयास करना) करना पड़ा.

ये घटनाएं आधी रात से सुबह 6 बजे के बीच दर्ज की गईं. Flightradar के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट से निकलने वाली 283 उड़ानें लेट हुईं, जबकि 77 इनबाउंड फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं.

रनवे से टकराया इंडिगो विमान का टेल

तेज़ बारिश का असर इतना गहरा था कि इंडिगो का एक एयरबस A321 विमान जबरन लो-एल्टीट्यूड गो-अराउंड के दौरान रनवे से टकरा गया. विमान की टेल (पूंछ का हिस्सा) रनवे से छू गया, हालांकि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित रहे। DGCA अधिकारियों ने कहा कि यह घटना खराब मौसम की वजह से हुई.

विमान को सुरक्षित उतार लिया गया

इंडिगो ने बयान में पुष्टि की कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है. अब उसकी तकनीकी जांच व मरम्मत के बाद ही उसे दोबारा उड़ान भरने की अनुमति मिलेगी.

कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश

IMD के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 5.30 बजे तक कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई. विक्रोली ने सबसे ज्यादा 248.5 मिमी, उसके बाद सांताक्रूज़ में 232.5 मिमी, सायन में 221 मिमी और जुहू में 208 मिमी बारिश दर्ज की गई.

हर साल मॉनसून के दौरान भारी बारिश का सामना करती है मुंबई

मुंबई हर साल मॉनसून के दौरान भारी बारिश का सामना करती है. शहर की भौगोलिक बनावट और समुद्र के किनारे स्थित होने के कारण बारिश का सीधा असर एयरपोर्ट ऑपरेशंस पर पड़ता है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (CSMIA) देश का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. यहां रोजाना 900 से अधिक उड़ानें ऑपरेट होती हैं. ऐसे में मौसम के चलते यहां का शेड्यूल बिगड़ना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों को प्रभावित करता है.

गो-अराउंड और डायवर्जन क्यों होते हैं?

जब रनवे पर विज़िबिलिटी (दृश्यता) कम हो या हवा और बारिश की वजह से लैंडिंग मुश्किल हो, तो पायलट 'गो-अराउंड' करते हैं यानी लैंडिंग छोड़कर विमान को फिर से हवा में ले जाकर दोबारा प्रयास करते हैं. अगर स्थिति लगातार अनुकूल न हो तो विमान को दूसरे एयरपोर्ट (जैसे नागपुर या अहमदाबाद) डायवर्ट किया जाता है.

India News
अगला लेख