Begin typing your search...

मुंबई में एक और हिट-एंड-रन, तेज रफ्तार कार ने ले ली जान, कब थमेगा सड़क पर मौत का मंजर?

Mumbai Hit-And-Run: मुंबई के दहिसर में कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से मौत समेत भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

मुंबई में एक और हिट-एंड-रन, तेज रफ्तार कार ने ले ली जान, कब थमेगा सड़क पर मौत का मंजर?
X
Mumbai Hit-And-Run
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 15 Sept 2024 1:32 PM IST

Mumbai Hit-And-Run: मुंबई में एक बार फिर से रफ्तार कहर बनकर एक जान पर भारी पड़ गई. दहिसर में शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने लापरवाही से मौत समेत भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. बाइक को टक्कर मारने वाली कार की तलाश जारी है.

हिट-एंड-रन की इस घटना में करण राजपूत और उसका दोस्त आदित्य बाइक पर सवार होकर दहिसर से कांदिवली जा रहे थे. पीछे से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई. करण की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने कार चालक पर दर्ज किया मामला

पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें लापरवाही से मौत, जान जोखिम में डालना और लापरवाही से गाड़ी चलाना शामिल है. पुलिस अब वाहन की पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते समय बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. एक अधिकारी के अनुसार, दोनों किशोर विपरीत दिशाओं में उछलकर जमीन पर गिर गए. पीड़ित आदित्य के सिर में चोट लगी और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसके शरीर से बहुत अधिक खून बह रहा था. कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के मैक्सिमम सिटी और दूसरे शहरों में हिट-एंड-रन की वजह से कई मौतें हुई हैं. इनमें से कई हाई-प्रोफाइल मामले थे, जिनमें राजनीतिक नेताओं या व्यापारियों के रिश्तेदार और BMW या Porsche जैसी लग्जरी कारें शामिल थीं.

India
अगला लेख