Begin typing your search...

मुंबई को फिर दहलाने की साजिश, सूचना के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

कल रात मुंबई की पुलिस को सेंट्रल एजेंसियों की ओर से आतंकवादी खतरों का अलर्ट जारी किया गया. सूत्रों के अनुसार अलर्ट के बाद मुंबई के कई धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. पुलिस को भीड़ वाले स्थानों पर मॉक ड्रिल करने के निर्देष दिए गए हैं. वहीं शहर के सभी डीसीपी को अपने-अपने जोन में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

मुंबई को फिर दहलाने की साजिश, सूचना के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Sept 2024 10:57 AM IST

Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर दहलाने की साजिश रची जा रही है. खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में जानकारी दी. शुक्रवार की देर रात सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

कल रात मुंबई की पुलिस को सेंट्रल एजेंसियों की ओर से आतंकवादी खतरों का अलर्ट जारी किया गया. सूत्रों के अनुसार अलर्ट के बाद मुंबई के कई धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. पुलिस को भीड़ वाले स्थानों पर मॉक ड्रिल करने के निर्देष दिए गए हैं. वहीं शहर के सभी डीसीपी को अपने-अपने जोन में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

बाजारों में मॉक ड्रिल

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने क्रॉफर्ड मार्केट इलाके में मॉक ड्रिल किया था. इस इलाके में हमेशा भारी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं. यहां पर दो प्रमुख धार्मिक स्थल भी हैं. इसलिए मॉक ड्रिल की जा रही है. वहीं मुंबई के सभी मंदिरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. आतंकी त्योहारी सीजन में अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें कभी कामयाब नहीं होने देगी.

दरगाह को उड़ाने की धमकी

मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. दरगाह की ट्रस्ट के ऑफिस में किसी शख्स ने फोन किया, जिसमें उसे धमकी देते हुए कहा कि हाजी अली दरगाह में बम रखा गया है. ये धमकी कॉल एक दिन पहले यानि कि बुधवार की शाम को करीब 5 बजे आया था. सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. गुरुवार को बताया गया कि कॉल करने वाले ने खुद को पवन बताया व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

पहले भी मिली थी धमकी

इससे पहले भी हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. साल 2022 में ऐसे ही धमकी दरगाह कोे मिली थी. उस समय धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम के पास आया था. कॉल करने वाले ने कहा था कि 17 आतंकी दरगाह को उड़ाने वाले हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपी का नंबर ट्रेस करके उसके पास पहुंची तो पता चला कि वह व्यक्ति मानसिक रोगी है.

अगला लेख