मां ने 4 बच्चों संग लगाई नहर में छलांग, हुई दर्दनाक मौत, आखिर महिला ने क्यों उठाया ये कदम
कर्नाटक से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने 4 बच्चों संग नहर में छलांग लगाई. जहां महिला की जान एक लोकल मछुआरे ने बचा ली है. वहीं, 4 बच्चों में से दो की मौत हो चुकी है, बाकि दो बच्चों की तलाश जारी है.

सोमवार को एक महिला ने अपने 13 महीने से लेकर पांच साल तक के चार बच्चों के साथ बेनल पुल के पास अलमाटी लेफ्ट बैंक नहर (एलबी) में आत्महत्या की कोशिश की. आत्महत्या के प्रयास में वह बच गई, लेकिन उसके चार बच्चे पानी में समा गए.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक मछुआरे ने मां को बचा ली. महिला की पहचान भाग्यश्री भजनत्री के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान तनु निंगप्पा भजनत्री (5), रक्षा भजनत्री (3) और 13 महीने के जुड़वां बच्चों हसन और हुसैन के रूप में की है.
महिला ने क्यों उठाया ये कदम?
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डूबने वालों में चार लड़कियां हैं, जिनमें जुड़वां बेटियां भी हैं. जानकारी के मुताबिक भाग्यत्री कोलार तालुक के तेलगी गांव की रहने वाली थी. महिला के परिवार में अक्सर झगड़े हुआ करते थे. इससे परेशान होकर महिला अपने बच्चों के साथ नदी में कूद गई.
बच्चों की तलाश जारी
मछुआरों ने भाग्या नाम की महिला को नहर में डूबने से बचाया. दमकलकर्मियों और पुलिस ने दो बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया है और दो अन्य बच्चों के शवों की तलाश जारी है.
हैदराबाद से आए 5 युवकों की गई जान
इससे पहले शनिवार को पड़ोसी तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में कोंडापोचम्मा सागर जलाशय में तैरते समय डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई थी. हैदराबाद से सात दोस्त नदी में उतरे और तैरने के दौरान उनमें से पांच गहरे पानी में फिसल गए और डूब गए. सौभाग्य से दो अन्य युवक मृगांक और एमडी इब्राहिम दुर्घटना से बचने में सफल रहे.
क्या था मामला?
हालांकि, पुलिस ने कहा कि युवक जिले के कोंडा पोचम्मा मंदिर तक पहुंच गए थे और नदी तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल किया था. दरअसल, नदी में बाहरी लोगों का जाना बैन है और इस ग्रुप ने इस नियम का उल्लघंन किया है. जब ग्रुप के दो लोग फोटो खींच रहे थे, तो बाकी लोग पानी में उतर गए. वहीं, मृतकों के शवों को बरामद करने के लिए अभी भी काम चल रहा है.