मकर संक्रांति पर बदला मौसम का मिजाज! दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई हैं. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. सुबह और शाम के समय कोहरे और ठंडी हवा चलेगी.

Weather Update: देश भर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन पर महाकुंभ मेले में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई हैं. हालांकि कई राज्यों में मंगलवार 14 जनवरी को कोहरे से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन सर्द हवाएं अभी भी चल रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. सुबह और शाम के समय कोहरे और ठंडी हवा चलेगी. उत्तर भारत के राज्यों में कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. राजधानी में शीतलहर और कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रहा है, कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है.
दिल्ली में बढ़ी कंपकंपी
राजधानी दिल्ली में 13 जनवरी को हल्की धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि ठंडी हवाएं पूरे दिन चलती रही. मकर संक्रांति यानी आज की सुबह भी शीतलहर के साथ हुई. आज सुबह तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में ज्यादा घना कोहरा भी रह सकता है. दिल्ली में शाम को हल्की बारिश होने का भी अनुमान है.
अन्य राज्यों का मौसम अपडेट
आईएमडी ने देश के बाकी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. 14 जनवरी को प्रयागराज में घना कोहरा नजर आया. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. दिन के समय आज मौसम साफ रहेगा. राजस्थान में घना कोहरा और सर्द हवाएं लोगों को परेशानी बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई और ठंड बढ़ गई. मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पंजाब और हरियाणा में शीतलहर चल रही है. आईएमडी ने कहा कि दोनों राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. पहलगाम जीरो से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान बन गया है. 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद भी घाटी में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में 16 और 19 जनवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहेगा.