Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में सुबह कोहरा, AQI 350 पार, हवा हुई जहरीली; कई राज्यों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे सर्दी की ओर बढ़ रहा है. दिन में धूप से हल्की गर्माहट मिलती है, लेकिन रातें अब ठंडी होने लगी हैं. बिहार में इस बार नवंबर महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिमी भाग को छोड़कर बाकी पूरे राज्य में औसत से अधिक वर्षा होगी.

दिल्ली-एनसीआर में सुबह कोहरा, AQI 350 पार, हवा हुई जहरीली; कई राज्यों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Nov 2025 7:19 AM

देश के ज्यादातर हिस्सों में अब गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम की हवा में ठंडक महसूस की जा सकती है। लेकिन कई राज्यों में जारी बारिश ने इस सर्द मौसम में भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय है. यह सिस्टम म्यांमार और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के पास बना हुआ है और अगले 24 घंटों में इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना जताई गई है.

साथ ही, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. दक्षिण भारत के राज्यों, जैसे कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 8 नवंबर तक भारी बारिश और बिजली-तूफान की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मौसम स्थिर रहने की उम्मीद है. हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडक बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि 6 और 7 नवंबर को आसमान साफ रहेगा, जबकि अगले दो दिन तक आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है और AQI 350 के पार जा सकता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे सर्दी की ओर बढ़ रहा है. दिन में धूप से हल्की गर्माहट मिलती है, लेकिन रातें अब ठंडी होने लगी हैं. आने वाले सात दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. 6 से 10 नवंबर के बीच भी बारिश या तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान सुबह और देर रात हल्की धुंध तथा ठंड का असर देखने को मिलेगा, जबकि दिन में धूप खिली रहेगी. राज्य के लिए फिलहाल किसी तरह की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है.

बिहार का मौसम

बिहार में इस बार नवंबर महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिमी भाग को छोड़कर बाकी पूरे राज्य में औसत से अधिक वर्षा होगी. सामान्य तौर पर नवंबर में औसतन 4.57 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार आंकड़ा इससे ज्यादा रह सकता है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा. इस महीने राज्य भर में औसत अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में तापमान लगातार गिर रहा है और सर्दी का असर बढ़ रहा है. 6 से 8 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, मैदानों में सुबह के समय घना कोहरा और ठंडी हवाएं चल सकती हैं. पहाड़ों के कुछ हिस्सों जैसे देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. दिन में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं.

मौसम
अगला लेख