बर्फबारी का मज़ा बनी सजा! जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में फंसी 3 हजार से अधिक गाड़ियां | VIDEO
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें ब्लॉक हो गई हैं. खासतौर पर श्रीनगर-लेह हाईवे, मुगल रोड और जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बर्फ की चादर बिछ गई है, जिसके चलते हजारों गाड़ियां फंस गई हैं.

वेदर बॉडी के एक बयान के अनुसार पश्चिम में विक्षोभ के चलते भारत के मध्य भागों में हवाएं चलने की उम्मीद है. इसके कारण 27-28 दिसबंर के दिन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में नमी आ सकती है. इसके परिणाम स्वरूप छिटपुट से लेकर भारी बर्फ बारी होने की संभावना है.
शुक्रवार के दिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ बारी हुई. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम खराब होने की वजह से कई सड़कें, नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गए. इतना ही नहीं, फ्लाइट्स तक रद्द कर दी गईं. इसके कारण हजारों पर्यटक फंस गए.
जम्मू में फंसी 2 हजार गाड़ियां
जम्मू सहित कई मैदानी इलाकों में तीन इंच तक बर्फबारी हुई, जबकि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई. भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड दोनों बंद हो गए, जबकि श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भी यातायात बाधित रहा, जिससे करीब 2,000 गाड़ियां फंस गईं. अधिकारियों के अनुसार, गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट, गुरेज, जोजिला अक्ष, साधना टॉप, मुगल रोड और बांदीपुरा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई.
उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर दी जानकारी
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सड़कों को साफ करने के प्रयासों की पुष्टि करते हुए बताया कि बर्फ हटाने का काम जारी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "मैं आज जम्मू से श्रीनगर गया. बनिहाल से श्रीनगर तक लगातार बर्फबारी हुई. हालात काफी खतरनाक थे... मेरा ऑफिस दक्षिण कश्मीर में प्रशासन के संपर्क में है. बर्फ हटाने का काम तो हो गया है, लेकिन सड़क पर बर्फ जमी हुई है."
हिमाचल में 5 हजार पर्यटकों की बचाई जान
हिमाचल प्रदेश के कम से कम छह जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई. इसमें लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और किन्नौर शामिल हैं. कुल्लू के एक स्की रिसॉर्ट सोलंग नाला में भारी बर्फबारी के कारण 1,000 गाड़ियां फंस गई थीं, जिसके बाद वहां से करीब 5,000 पर्यटकों को बचाया गया. राज्य की पुलिस ने पर्यटकों को निकालने के लिए 27 दिसंबर को बचाव अभियान शुरू किया और यह अभियान पूरे दिन जारी रहा.
कुल्लू पुलिस ने दी जानकारी
कुल्लू पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा "आज 27.12.2024 को हुई ताजा बर्फबारी के कारण करीब 1000 पर्यटक और अन्य गाड़ियां सोलंग नाला में फंस गए. इन गाड़ियों में करीब 5000 ट्रैवलर सवार थे. कुल्लू पुलिस ने गाड़ियों और पर्यटकों को बचा लिया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है."