Begin typing your search...

...बाप है मोदी', कंगना ने किया पोस्ट फिर नड्डा की कॉल से तुरंत किया डिलीट, यूजर्स बोले- क्या ट्रंप से डरती है BJP?

कंगना का ट्रंप को लेकर किया गया बयान भाजपा के कुछ बड़े नेताओं को नागवार गुजरा. अब खुद कंगना ने एक नया पोस्ट कर यह साफ किया है कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर वह पोस्ट हटाया है. कंगना ने इस पर खेद जताते हुए लिखा कि वह अपनी निजी राय जाहिर कर रही थीं, लेकिन पार्टी के निर्देश के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम से भी वह पोस्ट डिलीट कर दिया है.

...बाप है मोदी, कंगना ने किया पोस्ट फिर नड्डा की कॉल से तुरंत किया डिलीट, यूजर्स बोले- क्या ट्रंप से डरती है BJP?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 May 2025 9:13 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सीजफायर के बाद न सिर्फ देश की, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी हलचल तेज़ हो गई है. एक ओर जहां सरकार के फैसले की सराहना हो रही है, वहीं कुछ कट्टरपंथी तबका इसे गलत ठहरा रहा है. इसी बीच अमेरिका की प्रतिक्रिया और डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.3 एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस मामले पर अपनी राय दी, लेकिन उनके पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया.

बताया जा रहा है कि कंगना का ट्रंप को लेकर किया गया बयान भाजपा के कुछ बड़े नेताओं को नागवार गुजरा. अब खुद कंगना ने एक नया पोस्ट कर यह साफ किया है कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर वह पोस्ट हटाया है. कंगना ने इस पर खेद जताते हुए लिखा कि वह अपनी निजी राय जाहिर कर रही थीं, लेकिन पार्टी के निर्देश के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम से भी वह पोस्ट डिलीट कर दिया है.

हालांकि सोशल मीडिया पर यूज़र्स अब कंगना को ही निशाने पर ले रहे हैं. कुछ लोग इसे एक्ट्रेस का 'यू-टर्न' बता रहे हैं तो कुछ इसे और भी ज्यादा शर्मनाक मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का मानना है कि कंगना ने जिस तरह से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा और फिर सफाई दी, वह दर्शाता है कि सरकार की नाराजगी से वो बचना चाहती थीं.

इस पूरे घटनाक्रम ने यह साफ कर दिया है कि कंगना जैसे खुले विचारों वाले लोगों को भी राजनीति की पेचीदगियों में अब संभलकर बोलना पड़ रहा है, खासकर तब जब मामला अंतरराष्ट्रीय संबंधों और कूटनीति से जुड़ा हो. कंगना रनौत ने (X) पर लिखा कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे कॉल कर उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा, जिसमें मैंने ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने की कथित बात का ज़िक्र किया था. मैं उस पोस्ट में व्यक्त की गई अपनी निजी राय के लिए खेद प्रकट करती हूं और निर्देश के अनुसार तुरंत उसे इंस्टाग्राम से भी हटा दिया है. धन्यवाद

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया (X) पर डोनाल्ड ट्रंप को लेकर तीखा वार करते हुए लिखा और फिर हटा दिया. वहीं उस ट्वीट की बात करें तो उसमें लिखा था कि, यह प्यार में कमी क्यों आई है, इसकी वजह क्या हो सकती है? वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री हैं. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, लेकिन हमारे पीएम का तीसरा. ट्रंप अगर 'अल्फा मेल' हैं, तो हमारे पीएम 'अल्फा मेलों के बाप' हैं. आपको क्या लगता है - ये निजी ईर्ष्या है या फिर कूटनीतिक असुरक्षा?

कंगना ये ट्वीट हटाने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या भाजपा सरकार ट्रंप से डरती तो वहीं सोशल मीडिया यजर्स तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ Dhruv Rathee ने उनसे कमेंट में सवाल पुछते हुए कहा कि, क्या भाजपा सरकार ट्रंप डरती है.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख