मोदी सरकार ने बढ़ाई रबी फसलों की MSP, दीवाली से पहले किसानों को दिया तोहफा, जानिए क्या हैं नए रेट
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार ने फसल मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है. इनमें गेहूं, सरसों और चना के दाम बढ़ाए ग हैं. वहीं गेहूं के लिए 150 रुपये एमएसपी बढ़ाया गया है. इस बार अच्छी बारिश की वजह से खरीफ सीजन में धान, अन्न,तिलह और गन्ना की बुआई सामान्य से अधिक दर्ज की गई है.

Crops MSP Rate 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने बुधवार 16 अक्टूबर को एमएसपी बढ़ाने का एलान किया है. सरकार ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी है.
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार ने फसल मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है. इनमें गेहूं, सरसों और चना के दाम बढ़ाए ग हैं. वहीं गेहूं के लिए 150 रुपये एमएसपी बढ़ाया गया है.
रबी फसलों की बढ़ी MSP
सरकार ने किसानों को सौगात देते हुए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है. इस बार अच्छी बारिश की वजह से खरीफ सीजन में धान, अन्न,तिलह और गन्ना की बुआई सामान्य से अधिक दर्ज की गई है. अब गेहूं,चना और सरसों समेत अन्य रबी फसलों की बुवाई शुरू होगी. रबी इन फसलों के लिए किसानो को अच्छी कीमत मिले इसलिए सरकार ने यह घोषणा की है.
कितनी हैं MSP की नई दरें?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कैबिनेट की बैठक की. उन्होंने एलान किया कि एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रेपसीड और सरसों के लिए में हुई है और इसे 300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके बाद मसूर (मसूर) के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी बढ़ाई है. वहीं चना के् लिए 210 बढ़ते के साथ 5650 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं के लिए 150 रुपये, कुसुम 140 रुपये प्रति क्विंटल और जौ के लिए एपएसपी पर 140 रुपये प्रति क्विंटल और 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
अश्विनी वैष्णव का बयान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों का जिक्र कैबिनेट मीटिंग में किया. उन्होंने कहा कि हम किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमने किसानों को लाभ पहुंचाने वाले कई फैसले लिए हैं. वैष्णव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए जो किया है, उसे देखते हुए वे कोई फैसला लेंगे.
क्या है MSP?
न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी है, जो सरकार किसानों को उनकी फसलों के लिए सुनिश्चित करती है. ये वह मूल्य होता है, जिस पर सरकार किसानों को उनकी फसल की खरीद करती है. इसका मकसद फसल की कीमत में उतारृचढ़ाव से किसानों को नुकसान से बचाना है.