Begin typing your search...

मोदी सरकार ने दिया किसानों को नए साल का तोहफा, सब्सिडी से लेकर फर्टिलाइजर तक किए बड़े एलान

Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को किसानों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है.अब फर्टिलाइजर पर सब्‍सिडी मिलेगी. फर्टिलाइजर का बैग 1350 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही पीएम फसल बीमा पर आवंटन बढ़ा कर 69515 करोड़ किया गया है. किसानों को एक्‍स्‍ट्रा सब्‍स‍िडी भी दी जाएगी.

मोदी सरकार ने दिया किसानों को नए साल का तोहफा, सब्सिडी से लेकर फर्टिलाइजर तक किए बड़े एलान
X
( Image Source:  ANI )

Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को किसानों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है.अब फर्टिलाइजर पर सब्‍सिडी मिलेगी. फर्टिलाइजर का बैग 1350 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही पीएम फसल बीमा पर आवंटन बढ़ा कर 69515 करोड़ किया गया है. किसानों को एक्‍स्‍ट्रा सब्‍स‍िडी दी जाएगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के बारे में मीडिया को जानकारी दी. देखें वीडियो..

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को जारी रखने की मंजूरी दी. इसके साथ ही कैबिनेट ने किसानों को किफायती कीमतों पर डीएपी उपलब्कध कराने के लिए 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि के लिए एनबीएस सब्सिडी से परे डाय-अमोनियम फॉस्फेट पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी. उपर्युक्त के लिए लगभग 3,850 करोड़ रुपये की बजटीय आवश्यकता होगी.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए साल 2021-22 से 2025-26 तक के लिए कुल परिव्यय 69,515.71 करोड़ रुपये हैं. कैबिनेट ने 824.77 करोड़ रुपये की लागत से नवाचार और प्रोद्योगिकी कोष के निर्माण को भी मंजूरी दी है. इस निधि के इस्तेमाल योजना के अंतर्गत प्रौद्योगिकीय पहलों जैसे- यस -टेक, विंड्स आदि के साथ-साथ रिचर्च और डेवलमेंट के वित्त पोषण के लिए किया जाएगा.

नवाचार और प्रौद्योगिकी कोष से योजना के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा. इससे पारदर्शिता और दावा गणना एवं निपटान में वृद्धि होगी.

India News
अगला लेख