Begin typing your search...

दिल्ली वालों अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत! मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत के राज्यों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. दो दिनों से दिन के वक्त तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. लेकिन अब मौसम फिर करवट ले सकता है. पंजाब, यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा वहीं दोपहर बाद से आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं.

दिल्ली वालों अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत! मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत के लिए जारी किया अलर्ट
X
( Image Source:  ANI )

Weather Forcast: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से ठंड से लोगों को राहत मिली. दिन के समय तेज धूप निकली जिससे शीतलहर थोड़ी कम हुई. इस दौरान आसमान साफ देख गया और कोहरे की चादर भी हट गई, लेकिन अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. दो दिनों से दिन के वक्त तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. लेकिन अब मौसम फिर करवट ले सकता है. पंजाब, यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

दिल्ली में फिर बढ़ेगी ठंड

राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से लोगों को कोहरे से राहत मिली. प्रदेश में सोमवार को धूप में गर्मी का अहसास हुआ. 20 जनवरी को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा वहीं दोपहर बाद से आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 22 व 23 जनवरी को बारिश व आंधी की संभावना है. बुधवार को बारिश व आंधी का येलो अलर्ट भी जार किया गया है.

यूपी में बारिश का अलर्ट

आईएमडी की रिपोर्ट में बताया गया कि 21 जनवरी के बाद यूपी में फिर से मौसम बदलेगा. प्रदेश में 21 और 22 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ गलन महसूस हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में घना या मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.

बिहार में कड़ाके की ठंड

बिहार के लोगों को आने वाले दिनों में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड की मार झेलनी पड़ सकती है. कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी रहेगी. जिस कारण रास्तों पर वाहन चलाने में मुश्किल होती है. वहीं पटना सहित विभिन्न जिलों में स्थितियां ऐसी ही बनी है. मंगलवार की दोपहर के समय प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी धूप निकलने की काफी आसार है. इससे राहत मिल सकती है.

India News
अगला लेख