Begin typing your search...

इंस्टाग्राम से मिले, फिर हुआ प्यार, चंदन की मोहब्बत में अमेरिका से आंध्र प्रदेश आई जैकलीन

प्यार में इंसान कुछ नहीं देखता है. न उम्र न सूरत और न ही सरहद. ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश के चंदन के साथ हुआ है. चंदन का दिल जैकलीन पर आ गया. 14 महीने तक एक-दूसरे को ऑनलाइन डेट करने के बाद आखिरकार जैकलीन अपने प्यार से मिलने के लिए भारत आई है.

इंस्टाग्राम से मिले, फिर हुआ प्यार, चंदन की मोहब्बत में अमेरिका से आंध्र प्रदेश आई जैकलीन
X
( Image Source:  Instagram-jaclyn.forero )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 April 2025 5:18 PM IST

प्यार किसी सरहद का मोहताज नहीं होता है. यह कहानी चंदन और जैकलीन की है. दोनों इंस्टाग्राम पर मिले और फिर डेट किया और आखिरकार असल जिंदगी में एक-दूसरे से मिले. जैकलीन ने अपने इस खूबसूरत सफर का वीडियो भी पोस्ट किया है.

फोटोग्राफर जैकलिन फोरेरो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी वीडियो कॉल से लेकर मिलने तक का सफर दिखाया है. जहां उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 14 महीने साथ-साथ और एक बड़े नए चैप्टर के लिए तैयार. चलिए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी के बारे में.

9 साल बड़ी है जैकलीन

इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए. जहां एक यूजर ने लिखा - क्या मैं आपके बीच का एज गैप जान सकता हूं. इस पर जैकलिन ने बताया कि वह चंदन से 9 साल बड़ी हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ' वे दोनों बहुत सुंदर, सुंदर दिखने वाले इंसान हैं.' आप दोनों वीडियो कॉल में भी एक दूसरे को अपनी आंखों में इतने प्यार से देखते हैं.मैं ​​आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं.

जैकलीन और चंदन की लव स्टोरी

जैकलीन तलाकशुदा हैं, जिनका एक बच्चा भी है. वह क्रिश्चियन हैं. वह अपनी जिंदगी में ऐसा शख्स चाहती थी, जो फेथ पर बना हो. ऐसे में एक दिन जैकलीन की मुलाकात आंध्र प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में रहने वाले चंदन से इंस्टाग्राम पर हुई. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से बातें करने लगे. वीडियो कॉल होने लगी और आखिरकार जैकलीन ने चंदन से मिलने के लिए भारत आने का फैसला लिया और जल्द दोनों यूस में बसने वाले हैं.

Viral Video
अगला लेख