Begin typing your search...

महबूबा मुफ्ती के काफिले में सुरक्षा बलों की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 3 पुलिस के जवान घायल

बारामूला में महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिड़ गई. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

महबूबा मुफ्ती के काफिले में सुरक्षा बलों की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 3 पुलिस के जवान घायल
X
Mehbooba Mufti
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Feb 2025 3:24 PM IST

Mehbooba Mufti: पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले में शामिल सुरक्षा जवानों की गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया. यह दुर्घटना रविवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ब्लॉक रोहामा के हादीपोरा गांव में हुई. इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए.

एक अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण संख्या सीएच 80395 वाली बोलेरो एस्कॉर्ट गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और सड़क से नीचे उतर गई. इससे तीन पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल फिरदौस अहमद, चयन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद अयाज और चयन ग्रेड कांस्टेबल निसार अहमद घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उनकी हालत ठीक है.

इल्तिजा मुफ्ती ने लगाया नजरबंद के आरोप

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार को उस युवक के परिवार से मुलाकात की जिसने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ संदिग्ध संबंधों को लेकर पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी.

इससे एक दिन पहले ही पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने दावा किया कि उन्हें और उनकी मां को नजरबंद कर दिया गया है. इल्तिजा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरी मां और मुझे दोनों को ही घर में नजरबंद कर दिया गया है. हमारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उन्हें सोपोर जाना था जहां वसीम मीर को सेना ने गोली मार दी थी.'

पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा, 'आखिरकार इल्तिजा कठुआ के बिलावर पहुंचने में सफल रहीं, ताकि वह मक्खन दीन के शोक संतप्त परिवार से मिल सकें, जिसे पुलिस यातना के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा था.'

India News
अगला लेख