Begin typing your search...

'खूनी' लाल रंग का हुआ अर्जेंटीना में नहर का पानी, खौफनाक मंजर को लेकर साइंटिस्ट का बड़ा दावा | VIDEO

Argentina Mystery Red Canal: अर्जेंटीना के पर्यावरण मंत्रालय ने रंग परिवर्तन के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे के विश्लेषण के लिए सारंडी नहर से पानी के नमूने कलेक्ट किए हैं. अभी तक इसके सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है.

खूनी लाल रंग का हुआ अर्जेंटीना में नहर का पानी, खौफनाक मंजर को लेकर साइंटिस्ट का बड़ा दावा | VIDEO
X
Argentina Mystery Red Canal
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Feb 2025 3:11 PM IST

Argentina Mystery Red Canal: कभी सोचा है आपने कि अगर आपके शहर बह रहे नहर का पानी अचानक 'खूनी' लाल रंग का हो जाता है, तो आपका क्या हाल होगा. अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स के उपनगर में एक नहर गुरुवार को गहरे 'खूनी' लाल रंग में बदल गई. इसे देख पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

हालांकि अभी तक इसके सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय मीडिया ने अनुमान लगाया है कि इस परिवर्तन का कारण पास की भंडारण सुविधा से कपड़ा रंग या रासायनिक अपशिष्ट का अवैध रूप से डंप किया जाना हो सकता है. निवासी पास की चमड़ा और कपड़ा फैक्ट्रियों पर भी उंगली उठा रहे हैं, जो सारंडी नहर में रंग और रासायनिक अपशिष्ट छोड़ने बदनाम हैं.

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, एवेल्लानेडा निवासी मारिया डुकॉमल्स ने बताया, 'गंध से हमारी नींद खुल गई. दिन के समय जब हमने नदी के इस किनारे को देखा तो यह पूरी तरह लाल और दागदार थी. ऐसा लग रहा था जैसे नदी खून से लथपथ हो, यह भयानक है.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख