Begin typing your search...

'कई लोग सत्ता साझा नहीं करते, लेकिन...', सोनिया गांधी के बहाने किस पर निशाना साध रहे डीके शिवकुमार?

दिल्ली में आयोजित कानूनी सम्मेलन में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी के ‘प्रधानमंत्री पद त्याग’ को ऐतिहासिक बलिदान बताया. उन्होंने कहा कि आज पंचायत स्तर पर भी लोग सत्ता नहीं छोड़ते. उन्होंने कांग्रेस को देश की एकता का आधार बताया और 2029 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य रखा. शिवकुमार ने ‘लीगल बैंक’ बनाकर मतदाता अधिकारों की रक्षा की वकालत की और 5 अगस्त से नई मुहिम शुरू होने की जानकारी दी.

कई लोग सत्ता साझा नहीं करते, लेकिन...,  सोनिया गांधी के बहाने किस पर निशाना साध रहे डीके शिवकुमार?
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 4 Aug 2025 9:16 AM

दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय विधिक सम्मेलन में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में वो 'बलिदान' दिया जो आज शायद ही कोई देने को तैयार हो. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे सोनिया गांधी ने खुद प्रधानमंत्री बनने के बजाय मनमोहन सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी, जबकि आज पंचायत स्तर पर भी लोग पद नहीं छोड़ते.

शिवकुमार ने कहा, "क्या आज कोई छोटा पद भी छोड़ने को तैयार है? कुछ विधायक और मंत्री सत्ता साझा करते हैं, लेकिन हममें से कई तो ऐसा करने को भी तैयार नहीं होते." उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उनके और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच नेतृत्व को लेकर खींचतान की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.

'गांधी परिवार ने कांग्रेस को जोड़ा, कांग्रेस ने देश को जोड़े रखा'

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को एकजुट रखने का काम कांग्रेस और गांधी परिवार ने किया है. "अगर कांग्रेस और गांधी परिवार न होते, तो देश टुकड़ों में बंट गया होता. कांग्रेस की ताकत ही देश की ताकत है." शिवकुमार ने यह बात 'संवैधानिक चुनौतियां: दृष्टिकोण और समाधान' विषय पर आयोजित सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहीं.

"2029 में मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा"

अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एक टीम के रूप में 2029 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के मिशन में जुट जाएं. उन्होंने कहा, "एकजुट होना शुरुआत है, साथ काम करना प्रगति है और साथ जीतना सफलता है. हम सभी को मिलकर देश को फिर से सही दिशा में लाना होगा."

सोनिया गांधी ने तिहाड़ आकर दिया था हौसला

शिवकुमार ने वकीलों की भूमिका की भी सराहना की और याद किया कि जब उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था, तब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें वहां आकर मिलने का साहसिक कदम उठाया था. उन्होंने कहा, "मुझे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का फैसला भी सोनिया गांधी का ही था, जिससे हम डबल इंजन सरकार को हरा सके."

'हर विधानसभा में बनाएं लीगल बैंक'

उन्होंने राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार संरक्षण' मुहिम का जिक्र करते हुए वकीलों से अपील की कि वे हर विधानसभा और जिले में 'लीगल बैंक' बनाएं ताकि संविधान और वोट देने के अधिकार की रक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 5 अगस्त को कर्नाटक के फ्रीडम पार्क से इस अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.

शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है - जब संविधान और मतदाता का अधिकार खतरे में हो, तब लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी वकीलों को खड़ा होना होगा.

अपने भाषण के अंत में शिवकुमार ने कहा, "दिन दूर नहीं जब आप सभी की मेहनत और समर्पण से 2029 में राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. यही आपकी प्रतिबद्धता होनी चाहिए."

India News
अगला लेख