Begin typing your search...

पैसे नहीं लौटाए तो शख्‍स ने दिनदहाड़े महिला सहकर्मी की कर दी हत्‍या, तमाशा देखते रहे लोग

पुणे से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक ही कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों के बीच बहस हुई. जानकारी के अनुसार ये बहस इतनी बढ़ी की अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार डाला. हालांकि पीड़ित महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.

पैसे नहीं लौटाए तो शख्‍स ने दिनदहाड़े महिला सहकर्मी की कर दी हत्‍या, तमाशा देखते रहे लोग
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 9 Jan 2025 5:39 PM

महाराष्ट्र के पुणे से चौका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल 28 वर्षीय महिला को उसके दोस्त ने किचन में रखे चाकू से मौत के घाट उतार डाला. आरोपी ने इस हत्या को मंगलवार को अंजाम दिया. हत्या करने की वजह और भी चौका देने वाली है. जानकारी के अनुसार महिला ने उस शख्स से उधार पर पैसे मांगे थे. लेकिन पैसे मांगने के लिए उसने झूठ बोला. इसलिए गुस्से में व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी.

बता दें कि महिला और आरोपी शख्स एक साथ ही एक ही कंपनी में काम करते थे. हत्या की इस घटना के कारण मौके पर हड़कंप मच गया है. हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि कई बार चाकुओं से वार करने के कारण महिला को गंभीर चोटें आईं. हालांकि इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

एक ही कंपनी में थे अकाउंटेंट

मृतिका की पहचान कात्रज की रहने वाली 28 वर्षीय शुभदा शंकर कोदारे के रूप में हुई हैं. वहीं आरोपी शिवाजीनगर के कृष्णा सत्यनारायण कनोजा का रहने वाला है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही एक ही कंपनी में अकाउंटेंट थे. इस कारण महिला ने उससे पैसे उधार मांगे थे. दरअसल महिला ने अपने पिता के इलाज के लिए पैसे उधार मांगे थे.

पैसों को लेकर हुआ विवाद

क्योंकी महिला ने पैसे झूठ बोलकर उधार मांगे. इसलिए दोनों के बीच विवाद चल रहा था. महिला उधार लिए हुए पैसे देने में सक्षम नहीं हुई थी. इस संबंध में डीसीपी जाधव ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अनुसाार येरवडा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. पुलिस का कहना है कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन खून बहने के चलते महिला कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

India News
अगला लेख