Begin typing your search...

बीजेपी कर रही 'गंदा धर्म' का प्रचार... ईद पर ममता बनर्जी बोलीं- 'राम' और 'बाम' बंगाल में भड़का रहे दंगे

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ईद-उल-फितर पर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गंदा धर्म का प्रचार कर रही है, जो हिंदू धर्म के सच्चे सिद्धांतों के खिलाफ है. यही नहीं, ममता ने बीजेपी और वामदलों पर आरोप लगाया कि राम और बाम बंगाल में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी कर रही गंदा धर्म का प्रचार... ईद पर ममता बनर्जी बोलीं- राम और बाम बंगाल में भड़का रहे दंगे
X
( Image Source:  ANI )

Bengal CM Mamata Banerjee Eid Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के रेड रोड पर ईद-उल-फितर के अवसर पर राज्य के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने बीजेपी और वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ये दोनों दल, जिन्हें उन्होंने 'राम' और 'बाम' कहा, राज्य में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे उकसावे में न आएं और शांति बनाए रखें.

ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 'गंदा धर्म' का प्रचार कर रहे हैं, जो हिंदू धर्म के सच्चे सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि वह श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग का अनुसरण करती हैं और भाजपा द्वारा प्रचारित 'गंदा धर्म' को नहीं मानतीं.

''हम नहीं चाहते कि कोई अराजकता पैदा करे''

मुख्यमंत्री ने आगामी रामनवमी के अवसर पर संभावित सांप्रदायिक तनाव को लेकर भी चेतावनी दी और कहा कि उनकी सरकार राज्य में शांति और भाईचारे को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "हम धर्मनिरपेक्ष हैं. नवरात्रि चल रही है, मैं इसके लिए भी शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई अराजकता पैदा करे."

भाजपा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

ममता बनर्जी की इन टिप्पणियों पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसने उनके 'गंदा धर्म' वाले बयान की आलोचना करते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है. भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से अपने बयान के लिए माफी की मांग की है.

ममता बनर्जी ने लोगों से की शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील

राज्य में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि उनकी सरकार सभी समुदायों के साथ खड़ी है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी इस अवसर पर भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा और पार्टी की एकजुटता पर जोर दिया.

PoliticsIndia News
अगला लेख