Begin typing your search...

केरल मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, 150 लोग घायल

केरल के कासरगोड़ जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए है, इसी के साथ आठ लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है.

केरल मंदिर उत्सव में आतिशबाजी  के दौरान बड़ा हादसा, 150 लोग घायल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Oct 2024 8:26 AM IST

दिवाली से पहले केरल के कासरगोड़ जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए है, इसी के साथ आठ लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. ऐसा संदेह है कि यह दुर्घटना वीरकावु मंदिर के निकट आतिशबाजी भंडारण सुविधा में आग लगने से हुई. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई.

हादसे के बाद घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया है. चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुंरत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पुलिस को संदेह है कि वीरवावु मंदिर के पास एक स्टोर में पटाखे रखे थे. उसमें अचानक से आग लग गई जिसके कारण यह हादसा हो गया.

नीलेश्वरम में आतिशबाजी दुर्घटना में 150 से अधिक लोगों के घायल होने पर कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा कि, "कल रात कासरगोड जिले के नीलेश्वरम से चौंकाने वाली खबर आई. लगभग 154 लोग घायल हो गए हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं. यह थेय्यम त्योहार एक प्रथा है उत्तरी मालाबार के लोगों की. पुलिस इस त्यौहार को लेकर सतर्क नहीं थी.



अगला लेख