Begin typing your search...

'टिंगू के पजामे से बड़ा है ओवैसी साहब के पजामे का साइज', इम्तियाज जलील का नितेश राणा पर बयान

इम्तियाज जलील ने भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ टिप्पणी कर दी. जिसके बाद घमासान मचा हुआ है. उन्होंने राणे के लिए टिंगू शब्द का इस्तेमाल किया. जलील ने कहा, ओवैसी साहब के पजामे का साइज टिंगू के पजामे के साइज से बड़ा है.

टिंगू के पजामे से बड़ा है ओवैसी साहब के पजामे का साइज, इम्तियाज जलील का नितेश राणा पर बयान
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Sept 2024 12:39 PM IST

Imtiaz Jaleel On Nitesh Rana: देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है. कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी और एक-दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में कुछ नेता अपने तीखे बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. इनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (AIMIM) नेता इम्तियाज जलील भी शामिल हैं.

इम्तियाज जलील ने भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ टिप्पणी कर दी. जिसके बाद घमासान मचा हुआ है. उन्होंने राणे के लिए टिंगू शब्द का इस्तेमाल किया. जलील ने कहा, ओवैसी साहब के पजामे का साइज टिंगू के पजामे के साइज से बड़ा है.

राणे के खिलाफ निकाली रैली

इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मुंबई तक तिरंगा संविधान रैली निकाली. यह रैली रामगिरी महाराज औऱ नितेश राणे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गई. AIMIM नेता ने दोनों पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाया है. पजामे वाला बयान उन्होंने रैली के दौरान ही दिया.

पुलिस ने रोकी रैली

इम्तियाज जलील ने कहा कि 'पुलिस ने उनकी रैली को मुलुंड के पास रोक दिया, इसलिए वह आगे नहीं बढ़ रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या सभी कानून सिर्फ हम पर ही लागू किए जाएंगे?' उन्होंने कहा 'ये लोग जानबूझकर हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं. देश में विभाजनकारी समाज बनाने की कोशिश की जा रही है, इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

क्या है इम्तियाज जलील की मांग?

इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अल्पसंख्यकों के खिलाफ विवादित बयान दिया. उन्होंने बीजेपी नेता नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही हिंदू संत रामगिरी महाराज के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है. बीजेपी नेता के बयान के बाद से ही दोनों पार्टियों में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. नेता एक-दूसरे पर निशाना साध कर चुनावी माहौल बना रहे हैं.

नितेश राणे ने क्या बोला था?

बीजेपी नेता नितेश राणे ने इस महीने की शुरुआत में अहमदाबाद में रामगिरी महाराज के समर्थन में मोर्चा निकाला था. इस कार्यक्रम में नितेश राणे ने मुसलमानों को खुली धमकी दी. उन्होंन कहा था कि 'रामगिरी महाराज के खिलाफ किसी ने कुछ कहा तो मस्जिदों में आकर चुन-चुनकर मारेंगे.'

Politics
अगला लेख