महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 14 साल तक की लड़कियों को मुफ्त में देगी कैंसर वैक्सीन
महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार सरकार की ओर से 14 साल तक की लड़कियों को फ्री वैक्सीन लगवाई जाएंगी. राज्य में बढ़ते हुए कैंसर के खतरे से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. उनके द्वारा लिया गया ये फैसला कई परिवारों के लिए फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि इससे कई परिवारों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा.

शराब, गुटखा, तंबाकू के सेवन से ही कैंसर ही कैंसर होता है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो गलत हैं. खराब लाइफस्टाइल भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. आजकल इस गंभीर बीमारी का खतरा बच्चों में भी देखा जा रहा है. इस कारण सरकार कड़े कदम उठा रही है. बच्चों को इस गंभीर बीमारी के खतरे से बचाने के लिए महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने बड़ा एलान किया है.
जानकारी के अनुसार यह एलान स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने शनिवार को किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 0 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त में कैंसर की वैक्सीन मुहैया करवाएगी. सरकार का यह फैसला राज्य में कैंसर के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अगर सही समय पर वैक्सीन देकर इस बीमारी से अगर बचाया जा सकता है, तो अच्छा है.
पूरे राज्य में जल्द किया जाएगा लागू
आपको बता दें कि इस योजना को पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी की जा रही है. उपमुख्यमंत्री और अजित पवार की ओर से इसे मंजूरी मिल गई है. अब जल्द ही पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी की जाएगी. क्योंकि कई लोगों का ऐसा मानना है कि कैंसर बीमारी सिर्फ नशे की लत से होता है. लेकिन ऐसा गलत है. खराब खान-पान, खराब लाइफस्टाल, अच्छी डाइट नहीं मिलना भी इस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. इसलिए पहले से ही एहतियात बरते जा रहे हैं. सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है.
बर्ड फ्लू के मामलों को गंभीरता से ले रही सरकार
वहीं न सिर्फ कैंसर को बल्कि सरकार ने बर्ड फ्लू के बढ़ते हुए मामलों पर सख्ती से काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल विदर्भ में कौवों में एवियन इंफ्लूएंजा जो एक तरह का बर्ड फ्लू है. उसकी पुष्टि की गई है. हालांकि अब तक इस बीमारी के लक्षण किसी इनसान में नहीं देखे गए हैं. लेकिन फिर भी ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में चिकन की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. ताकी इससे संक्रमण न फैल सकें. साथ ही जिन मरीजों में इस बीमारी के लक्षण के संकेत हैं. उनका टेस्ट करवाकर सैंपल रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य के लोगों से अधपका चिकन न खाने की अपील की थी.