पार्टी ने दिया टिकट, फिर भी नाराज हो गए कांग्रेस के ये नेता? महाराष्ट्र चुनाव लड़ने से किया इंकार
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत को अंधेरी वेस्ट से मैदान में उतारा है. लेकिन कांग्रेस नेता ने इस सीट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही इस सीट पर चुनाव न लड़ने की नाराजगी जाहिर की है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को भी जारी कर दिया है. जारी हुई लिस्ट के अनुसार पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. इन 16 नामों में कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत का नाम भी शामिल है.
वहीं लिस्ट के सामने आते ही कांग्रेस महासचिव ने चुनाव न लड़ने की मांग रख दी है. हालांकि ये मांग उन्होंने क्यों रखी इसकी भी जानकारी सामने आई है. लेकिन उनके चुनाव न लड़ने की बातों पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी से नाखुश हैं.
क्यों नहीं लड़ना चाहते चुनाव?
कांग्रेस पार्टी ने सचिन सावंत को अंधेरी वेस्ट से टिकट दिया है. लेकिन इस सीट से न लड़ने की अपनी इच्छा उन्होंने जताई है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'मैंने बांद्रा ईस्ट में रहकर जनता की सेवा और उनके लिए काम किया है. मेरी इच्छा है कि जहां मैंने काम किया मैं वहीं से चुनाव लड़ू. उन्होंने कहा कि पार्टी से मैंने अंधेरी वेस्ट सीट से टिकट की मांग नहीं की थी. इसलिए मैं पार्टी हाईकमान से विनतीपूर्वक कहना चाहता हूं कि मैं अंधेरी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं'
क्या पार्टी से नाराज हैं सचिन सावंत?
उन्होंने कहा कि मैं फैसला हाईकमान पर छोड़ता हूं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अंधेरी वेस्ट से पार्टी किसी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे. ये मेरी इच्चा है. साथ ही इस बात का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टी के प्रति मेरी नाराजगी नहीं है. मैं पार्टी का एक बहुत निष्ठावंत कार्यकर्ता हूं. जहां मैंने काम किया था वहां से चुनाव लड़ूं ऐसी मेरी धारणा है. मैं चाहता हूं कि एमवीए मजबूत रहे और हमारा प्राथमिक उद्देश्य महायुति को हराना है."
अब तक इतने उम्मीदवार कर चुकी फाइनल
पार्टी ने इससे पहले दो सूची जारी की थी. जिसमें अब तक 87 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है. अगर बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट की बात करें तो यह महाविकास अघाड़ी के घटक दल शिवसेना UBT के खाते में चला गया है. वहीं विधानसभा के सभी 288 सीटों पर नामंकन शुरू हो चुके हैं. 20 नवंबर से मतदान है. जिसके नतीजे भी 23 नंवबर तक सामने आने वाले हैं.