Begin typing your search...

PM के 'एक हैं तो सेफ' बयान पर ओवैसी की तीखी टिप्पणी; 'न्याय हैं तो इंडिया सेफ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं वाले बयान पर AIMIM चीफ ओवैसी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर न्याय है तो भारत सुरक्षित है. अगर संविधान बरकरार है, तो समानताएं बनी रहेगी. इसी दौरान उन्होंने इस चुनाव में पीएम मोदी पर मराठा बनाम ओबीसी को लड़वाने का भी आरोप लगाया है.

PM के एक हैं तो सेफ बयान पर ओवैसी की तीखी टिप्पणी; न्याय हैं तो इंडिया सेफ
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 10 Nov 2024 9:17 AM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले सियासी गलियारों बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलेवार हैं. वहीं हाल ही में पीएम मोदी महाराष्ट्र के धूले में जनता को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी के हमले का जवाब अब AIMIM चीफ असुद्दीन ने दिया है.

दरअसल PM मोदी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि 'एक हैं तो सेफ हैं' उनके इसी बयान पर ओवैसी ने कहा कि मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि अगर न्याय है, तो भारत सुरक्षित हैं.

एक हैं तो सेफ हैं, न्याय है तो भारत सुरक्षित है

PM मोदी के इसी बयान पर ओवेसी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि अगर न्याय है तो भारत सुरक्षित है. अगर संविधान बरकरार है, तो समानताएं बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर डॉ. आम्बेडकर की विरासत बनी रहेगी तो भारत वास्तव में ही सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि मोदी और RSS दोनों एक करना चाहते हैं. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इंसाफ है तो भारत सेफ है.

मराठा बनाम ओबीसी

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोई कह रहा है कि हम अनेक हैं तो अखंड हैं. उन्होंने कहा कि मोदी एक करना चाहते हैं, RSS भी एक करना चाहती हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि आम्बेडकर जिंदा है तो गोडसे मुर्दा है. जितने छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्चे दिल से मानने वाले हैं तो मोहब्बत है. वहीं इस दौरानउ उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव मोदी क्या कर रहे हैं? केवल मराठा बनाम ओबीसी. ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी एक के नाम पर सबको लड़वाना चाहते हैं.

इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तारीख 20 नवंबर होगी. ऐसे में इस बार के चुनाव में AIMIM इन 288 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें 12 सीट पर मुस्लिम और 4 सीट पर दलित समुदाय के प्रत्याशी पर भरोसा जताया है.

अगला लेख