Begin typing your search...

MahaKumbh: प्रयागराज के हवाई किराये में तो लंदन पहुंच जाएंगे, मौनी अमावस्‍या से पहले 600% की तेजी

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. लेकिन मौनी अमावस्‍या के मौके पर यहां 10 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. उधर इस मौके पर प्रयागराज के लिए हवाई किराये में भी जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई है और यह 50 हजार रुपये से ज्‍यादा तक पहुंच गया है.

MahaKumbh: प्रयागराज के हवाई किराये में तो लंदन पहुंच जाएंगे, मौनी अमावस्‍या से पहले 600% की तेजी
X
Maha Kumbh 2025
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 27 Jan 2025 1:32 PM

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है और श्रद्धालुओं का पहुंचना भी जारी है. मौनी अमावस्‍या पर इस महाकुंभ का दूसरा अमृत स्‍नान होना है जिसमें करीब 10 करोड़ लोगों के पहुंने का अनुमान है. ऐसे में प्रयागराज के लिए हवाई किराये बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, विशेष कर मौनी अमावस्‍या वाले दिन के लिए. रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज के लिए हवाई किराये में करीब 600 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है और यह 50000 रुपये तक पहुंच गया है. बता दें कि दिल्‍ली से लंदन जाने में भी लगभग इतना ही किराया लगता है.

हवाई किराये में बढ़ोतरी के कारण विमानन नियामक डीजीसीए को हस्तक्षेप करना पड़ा है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं, खासकर मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान के दिनों में.

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अब तक करीब 12 करोड़ लोग श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं. 144 में एक बार लगने वाला यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा.

600 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा किराया

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-प्रयागराज उड़ानों के लिए हवाई टिकट की कीमतों में तेज़ी से वृद्धि हुई है, सोमवार को सुबह 11:00 बजे तक एकतरफ़ा टिकट की कीमत ₹21,000 से ज़्यादा थी. मुंबई से प्रयागराज के लिए टिकट की कीमत 22,000 से 60,000 रुपये के बीच है. वहीं बेंगलुरु से आने वाले तीर्थयात्रियों को सीधे एकतरफ़ा टिकट के लिए 26,000 से 48,000 रुपये के बीच कुछ भी खर्च करना होगा. जबकि सामान्‍य दिनों में यह किराया लगभग 5,000 रुपये होता है.

त्योहारी सीजन के दौरान किराये में अत्यधिक वृद्धि हमेशा से ही भारत में यात्रियों के लिए एक समस्या रही है. पिछले साल फरवरी में एक संसदीय पैनल ने प्रस्ताव दिया था कि सरकार को हवाई किराये में अचानक होने वाली बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने चाहिए.

DGCA को देना पड़ा दखल

हवाई किराये में इतनी बढ़ोतरी को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों से महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के लिए हवाई किराए को तर्कसंगत बनाने को कहा है. महाकुंभ के कारण मांग को पूरा करने के लिए DGCA ने जनवरी में 81 अतिरिक्त उड़ानों को भी मंजूरी दी है, जिससे प्रयागराज के लिए हवाई संपर्क बढ़कर देश भर से 132 उड़ानों तक हो जाएगा. एयरलाइनों ने हमेशा आपूर्ति और मांग के आधार पर टिकट की कीमतों में वृद्धि का बचाव किया है. हालांकि, आलोचकों का तर्क है कि यह मुनाफाखोरी है.

महाकुंभ 2025
अगला लेख