Begin typing your search...

Bihar: बक्सर में 2 हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, कुछ डिब्बे हुए अलग

बिहार के बक्सर में दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो भागों में बंट गई. मगध एक्सप्रेस के इंजन से कुछ डिब्बे पीछे छूट गए. ट्रेन प्रेशर पाइप पोलिंग टूटने से दो भागों में बंटी. फिलहाल कोई जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है.

Bihar: बक्सर में 2 हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, कुछ डिब्बे हुए अलग
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Updated on: 8 Sept 2024 1:55 PM IST

बिहार के बक्सर में ट्विनिंग (टुड़ीगंज) गंज स्टेशन के पास धरौली में दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो भागों में बंट गई। इसकी वजह से पीछे के कुछ डिब्बों को छोड़ कर इंजन बाकी डिब्बों के साथ काफी आगे तक चला गया।

लोको पायलट को मामले की जानकारी हुई तो उसने रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे में किसी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर हुआ है। उस समय डाउन मगध एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन से आगे टुड़ीगंज की ओर बढ़ रही थी और यह हादसा हो गया।

अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन का अगला स्टॉपेज पटना था। इस हादसे के बाद पीछे छूट गई बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि यह बोगियां कुछ दूर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद कुछ दूर आगे जाकर रूक गई।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के देरी से सुबह ठीग 11 बजे चली थी। जैसे ही यह ट्रेन चली एक मिनट के अंदर ही यह हादसा हो गया। आगे की बोगियों को लेकर इंजन काफी दूर तक चला गया।

वहीं आधा किमी तक बिना इंजन के ट्रैक पर दौड़ने के बाद पीछे की बोगियां रूक गई। इसके चलते ट्रेन में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चूंकि पास में ही एक रेलवे क्रासिंग था, इसलिए बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुंच गए।

India
अगला लेख