Begin typing your search...

भारत में बसा दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहां हर घर में लखपति और बैंक में 5,000 करोड़ से भी ज्यादा पैसा

माधापार सिर्फ एक अमीर गांव नहीं है, बल्कि यह इस बात का जीता-जागता सबूत है कि अगर लोग मेहनत करें, अपनी जड़ों से जुड़े रहें और सामुदायिक भावना के साथ आगे बढ़ें. माधापार का इतिहास भी बहुत पुराना है.

भारत में बसा दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहां हर घर में लखपति और बैंक में 5,000 करोड़ से भी ज्यादा पैसा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Aug 2025 7:34 PM

जब हम गांव शब्द सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में अक्सर मिट्टी की झोपड़ियां, हरे-भरे खेत, बैलों से हल जोतते किसान, कुएं से पानी भरती महिलाएं और एक शांत, सरल जीवन की तस्वीर उभरती है. लेकिन भारत में एक ऐसा गांव है जो इस पारंपरिक छवि को पूरी तरह बदल देता है. गुजरात के कच्छ ज़िले में स्थित माधापार को दुनिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है.

यहां हर घर में लखपति या करोड़पति रहते हैं, और गांव के 17 बैंकों में कुल मिलाकर 5,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा जमा हैं. इस गांव की आर्थिक स्थिति किसी छोटे-मोटे शहर से कम नहीं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा मज़बूत है. माधापार में करीब 92,000 लोग रहते हैं और यहां लगभग 7,600 घर हैं. गांव में 17 बैंक शाखाएं मौजूद हैं, जो किसी बड़े शहर के बराबर बैंकिंग सुविधाएं देती हैं.

इतना अमीर कैसे बना माधापार?

माधापार की समृद्धि का सबसे बड़ा कारण यहां के एनआरआई (प्रवासी भारतीय) हैं. इस गांव के कई परिवारों के सदस्य यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका और खाड़ी देशों में बसे हैं. उन्होंने विदेश में मेहनत करके बड़ी संपत्ति बनाई, लेकिन अपनी जड़ों से रिश्ता कभी नहीं तोड़ा. वे न केवल अपने घर-परिवार को पैसा भेजते हैं, बल्कि गाँव के विकास में भी बढ़-चढ़कर योगदान देते हैं- शिक्षा के लिए स्कूल और कॉलेज बनवाना, अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, सड़कों और पार्क जैसी सुविधाओं में निवेश और सामुदायिक भवन और कल्याण योजनाओं के लिए दान.

इतिहास में गहरी जड़ें

माधापार का इतिहास भी बहुत पुराना है. माना जाता है कि इसकी स्थापना 12वीं शताब्दी में कच्छ के मिस्त्री समुदाय ने की थी. यह समुदाय पूरे गुजरात में मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध रहा है. समय के साथ, यहां कई अन्य समुदायों के लोग भी आकर बस गए, जिससे गांव की संस्कृति और भी समृद्ध हो गई.

गांव में शहर जैसी सुविधाएं

माधापार को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह एक गांव है. यहां- आधुनिक स्कूल और कॉलेज, मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, सुंदर पार्क और बगीचे, पक्की और चौड़ी सड़कें और हाई-स्पीड इंटरनेट और डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं मौजूद हैं. यहां का लाइफ स्टाइल इतना हाई है कि यह कई भारतीय शहरों से भी बेहतर है.

भारत के लिए प्रेरणा

माधापार सिर्फ एक अमीर गांव नहीं है, बल्कि यह इस बात का जीता-जागता सबूत है कि अगर लोग मेहनत करें, अपनी जड़ों से जुड़े रहें और सामुदायिक भावना के साथ आगे बढ़ें, तो किसी भी जगह को विकास और समृद्धि का उदाहरण बनाया जा सकता है. यह गांव गुजरात ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का प्रतीक है.

India News
अगला लेख