Begin typing your search...

लव, रेप या सेक्सुअल रिलेशन! हुई प्रेग्नेंट, 8 महीने के बच्चे को बैग में भरकर फेंका... कैसे एक शख्स को मदद करना पड़ा भारी?

लड़की सब्जी बेचने का काम करती थी और उसे उसी इलाके में रहने वाले एक ऑटोरिक्शा चालक से प्यार हो गया. इस रिश्ते से वह गर्भवती हो गई. हालांकि, लड़की ने ऑटोरिक्शा चालक पर रेप का आरोप लगाया है, लेकिन मामले में एक बेगुनाह फंस गया.

लव, रेप या सेक्सुअल रिलेशन! हुई प्रेग्नेंट, 8 महीने के बच्चे को बैग में भरकर फेंका... कैसे एक शख्स को मदद करना पड़ा भारी?
X
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 19 April 2025 3:51 PM IST

बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस को येलहंका में कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्चे का शव मिला. फिर क्या था... पुलिस लग गई CCTV फूटेज को खंगालने में और उस शख्स को ढूंढने लगी, जिसने ये बैग फेंका था. CCTV फूटेज के जरिए उस व्यक्ति की पहचान हुई और पुलिस ने उसे पकड़ा... फिर पूरे जांच के दौरान जो हुआ, वो आपका दिमाग घूमा देगा.

शख्स ने बताया कि उसे ये बैग फेंकने के लिए उसके पड़ोस में रह रही एक 17 साल की लड़की ने दिया था और बैग में क्या था? इसे लेकर उसे कोई जानकारी नहीं थी. अब इस केस में नया किरदार आया, तो पुलिस उस लड़की के पास पहुंची. अब जो लड़की ने खुलासा किया... इससे पुलिस के भी होश उड़ गए.

लड़की के होश उड़ाने वाले खुलासे

जब पुलिस लड़की के पास पहुंची तो उसने कचरा में फेंके गए बैग के बारे में बताया तो उसने कबूल किया कि वह मृत बच्ची की मां है. लड़की सब्जी बेचने का काम करती है और उसकी उम्र 17 साल थी. उसने बताया कि उसकी मुलाकात ऑटो-रिक्शा चालक से हुई थी, जिससे वह प्यार करती थी. लड़की ने बताया कि उसी ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया. ये सब जब उसे पता चला तो वह डर गई.

8 महीनों तक माता-पिता से प्रेग्नेंसी की बात छिपाई

प्रेग्नेंसी की बात उसने अपने माता-पिता से छिपा कर रखा. उसके पैरेंट्स मजदूरी का काम करते हैं. जब बच्चा 8 महीने का हो गया तो उसे प्रसव पीड़ा हुई. वह डॉक्टर के पास नहीं गई. उसने अपने दोस्त की मदद से अपने घर पर एक लड़के को जन्म दिया. हालांकि उसने पुलिस को बताया कि बच्चा मरा हुआ पैदा लिया था.

सच सामने आना के बाद शख्स को पुलिस ने छोड़ा

फिर उसने मृत शिशु को कचरे के थैले में पैक किया, जिसे उसने एक अनजान पड़ोसी को सौंप दिया, जिसने उसे फेंक दिया लेकिन वह मुसीबत में फंस गया. इन सबमें संलिप्त नहीं रहने के बाद भी वह पूरे जांच के दौरान पुलिस हिरासत में रहा. हालांकि, सच सामने आने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया है, लेकिन मदद करना उसे भारी पड़ गया और अब शायद ही वह किसी कि मदद करेगा.

ऑटो-रिक्शा चालक को पोक्सो एक्ट में भेजा जेल

लड़की के बयान के बाद पुलिस ने ऑटो-रिक्शा चालक का पता लगाया और नाबालिग के साथ रेप करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. उस पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि, इसे लेकर अब आगे की जांच चल रही है.

अगला लेख