Begin typing your search...

LIC सरल पेंशन योजना: कैसे पाएं जीवनभर 12,000 रुपये महीना पेंशन? समझें डिटेल में

अक्सर लोग इस चिंता में रहते हैं कि जब के रिटायर हो जाएंगे या जब वे काम करने के काबिल नहीं होंगे, तब उनके घर का काम कैसे होगा, खाने-पीने के पैसे कहां से आएंगे. लोगों को आगे की इंकम सोर्स की चिंता होने लगती है. ऐसे में LIC ने एक योजना निकाली है, जिसका नाम LIC सरल पेंशन योजना है. आइए जानते हैं कि इस योजना के क्या लाभ है और इस योजना की क्या विशेषताएं है-

LIC सरल पेंशन योजना: कैसे पाएं जीवनभर 12,000 रुपये महीना पेंशन? समझें डिटेल में
X
( Image Source:  adobe stock )

रिटायरमेंट के बाद आर्थिक स्थिरता सही होना हर किसी के लिए जरूरी होता है. कई पेंशन योजनाएं हमारी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद करती हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए LIC सरल पेंशन योजना निकाली है. यह एक ऐसी योजना है, जिसमें आपको जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता है. अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपके पास पैसे आने का कोई तरीका हो तो यह योजना आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकती है.

LIC सरल पेंशन योजना एक एन्युटी (Annuity) आधारित प्लान है, जिसमें आपको केवल एक बार इंवेस्ट करना होता है. इसके बाद, आपको जीवनभर पेंशन मिलती रहती है. इस योजना की खासियत यह है कि इसमें इंवेस्ट करने के बाद आपको हर महीने, तिमाही, छमाही, या सालाना पेंशन का ऑप्शन मिलता है. इस योजना में इंवेस्ट करने के लिए मिनिमम उम्र 40 साल और मैक्सिमम 80 साल होती है. मिनिमम एन्युटी की बात करें तो मासिक पेंशन: 1,000 रुपये, तिमाही पेंशन: 3,000 रुपये, छमाही पेंशन: 6,000 रुपये और सालाना पेंशन: 12,000 रुपये है.

कैसे मिलेगा हर महीने 12,000 रुपये पेंशन?

अगर आप इस योजना से 12,000 रुपये हर महिना पेंशन पाना चाहते हैं, तो मान लिजीए अगर आप 42 साल की उम्र में 30 लाख रुपये का इंवेस्ट करते हैं, तो LIC कैलकुलेटर के मुताबिक आपको हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिल सकती है. यह पेंशन आपको तब तक मिलेगी, जब तक आप जिंदा हैं.

इस योजना में केवल एक बार प्रीमियम भरने के बाद आपको जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता है. मिनिमम इंवेस्ट करने की लिमिट कम है, जबकि मैक्सिमम इंवेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं है. इंवेस्ट करने के 6 महीने बाद, यदि आपको पैसे की जरूरत हो, तो इस योजना के तहत लोन भी लिया जा सकता है. लोन अमाउंट आपके इंवेस्टमेंट पर निर्भर करेगा. किसी तरह की इमरजेंसी में, आप पॉलिसी सरेंडर भी कर सकते हैं.

इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

इस योजना का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जो रिटायरमेंट के बाद हर महिने पैसे आने की तालाश में हैं. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी जो PF और ग्रेच्युटी की रकम का सही इंवेस्ट करना चाहते हैं. सरकारी कर्मचारी जो अपनी पेंशन के साथ ज्यादा पैसे चाहते हैं.

आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट [www.licindia.in](https://www.licindia.in) पर जाकर यह योजना खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप LIC एजेंट या किसी नजदीकी LIC कार्यालय से संपर्क करके भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अगला लेख