Begin typing your search...

लॉरेंस बिश्नोई का वो पहला जुर्म, जिसके लिए सलाखों के पीछे बिताई थी एक रात

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 13 साल पहले गिरफ्तार किया था. जब उसकी उम्र 18 साल की थी. अधिकारी ने बताया कि उस दौरान वो कैसा था. धीरे-धीरे जुर्म की दुनिया में उसने किस तरह उसने अपने पांव आगे बढ़ाए. उन्होंने कहा कि आज यह सुनकर हैरानी होती है कि लॉरेंस इतना बड़ा गैंगस्टर बनेगा यह उन्होंने कभी सोचा नहीं था.

लॉरेंस बिश्नोई का वो पहला जुर्म, जिसके लिए सलाखों के पीछे बिताई थी एक रात
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 13 Nov 2024 11:01 AM IST

पंजाबी सिंगर और राजनेता सिद्धू मूसेवाला और महाराष्ट्र नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई को पहली बार 13 साल पहले गिरफ्तार किया गया था. उस समय लॉेरेंस ने छात्र नेता के साथ झगड़े के बाद चंडीगढ़ में कई वाहनों को आग के हवाले किया था. वहीं लॉरेंस बिश्नोई पंजाब यूनीवर्सिटी में स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स का भी सदस्य रह चुका है.

वहीं अब चंडीगढ़ के पूर्व इंस्केपक्टर अमनजोत सिंह ने एनडीटीवी से बात करने के दौरान कहा कि जब उसने कई वाहनों को आग के हवाले किया उस दौरान उसे एक दिन की कस्टडी में रखा गया था. अधिकारी ने कहा, पंजाब में एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा, वह केवल 18 वर्ष का था जब उसने चंडीगढ़ में सेक्टर 11 के बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी. बताया गया कि जुर्म की दुनिया में कदम रखने के दौरान वह कैसा था.

पार्टी नेताओं ने जैसा कहा वैसा किया

अधिकारी ने बताया कि जुर्म की दुनिया में पांव रखने से पहले वह काफी मासूम था. जब पुलिस ने उसे गिरप्तार किया तो वो कई बार अधिकारियों को सर या फिर अंकल कह कर पुकारा करता था. उन्होंने बताया कि जैसा पार्टी के नेता उसे करने के लिए कहते थे. वह ठीक वैसा ही कार्य करता था. लेकिन इस बीच उन्होंने यह कभी नहीं सोचा कि वो एक दिन ऐसा आएगा जब वो बड़ा गैंगस्टर बन जाएगा. अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस को वैसे तो कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन जब उसे छठी बार गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान एक बात उसने कही कि 7-8 राज्यों की पुलिस उसे खोजेगी. उ

खुल्लेआम दी थी सलमान खान को मारने की धमकी

लॉरेंस बिश्नोई का नाम पहली बार उस समय सुर्खियों में आया जब साल 2018 में उसने खुल्लेआम बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की दमकी थी. उस दौरान उसने कहा था कि काले हिरण का शिकार करने का आरोप अभिनेता पर लगाया था. काला हिरण जिसे राजस्थान में बिश्नोई समुदाय के लिए पूजनीय जानवर माना जाता है. उसका शिकार करने का आरोप लॉरेंस ने सलमान खान पर लगाया था. अदालत में हुई पेशी के बाद उसने कहा था कि 'हम सलमान खान को मार डालेंगे और सभी को पता चलेगा जब हम एक्शन लेंगे'. वहीं हाल ही में सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दिकी की मुंबई में पिछले महिने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

जेल में रहकर बढ़े कनेक्शन

अधिकारी ने कहा कि पहले वह जरूर पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार काम किया करता था. लेकिन बाद में जब उसका जेल में जाना शुरू हुआ. उस दौरान उसका संपर्क और भी बड़े गैंग्सटर्स से होने लगा. जिसके कारण इतना प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि जब वह जेल में जाता था उस दौरान जेल में कैद ऐसे अपराधी जिन्होंने गंभीर अपराध को अंजाम दिया है. उन्होंने लॉरेंस को देखने के बाद कहा कि इसमें कुछ खास है, और उसका शुरूआत करना शुरू कर दिया.

अगला लेख