'Chill Mood' में नजर आए Kunal Kamra! 10 साल पुराने पते पर मुंबई पुलिस की छापेमारी पर ली चुटकी
Kunal Kamra Mumbai Police: सोमवार को मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के दस साल पुुराने पते पर छापेमारी की. पुलिस कामरा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. अब इस रेड पर कामरा का बयान सामने आया है, एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, जहां मैं 10 साल से नहीं रहता, वहां जाकर वक्त और पब्लिक का पैसा बर्बाद मत करो. पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कामरा अब तक पेश नहीं हुए हैं.

Kamra News: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंस गए हैं. उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. कामरा के घर से लेकर ऑफिस तक पुलिस छानबीन कर रही है. अब मुंबई पुलिस कॉमेडियन के 10 साल पुराने पते पर जांच करने पहुंची, जिसका उन्होंने आलोचना की है.
मुंबई पुलिस ने सोमवार (31 मार्च) को कामरा के पुराने घर पर जांच करने पहुंची. शिंदे पर टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ एक्शन में यह तलाशी भी शामिल थी. कामरा ने इसे समय और सरकारी संसाधनों की बर्बादी बताया है. उनका कहना है कि पुलिस की ये जांच बिल्कुल निराधार है.
कामरा ने की पुलिस की आलोचना
कुणाल कामरा में एक्स पोस्ट में लिखा, पुलिस उनके 10 साल पुराने पते पर जांच के लिए पहुंची, जो कि समय और सरकारी संसाधनों की बर्बादी है. उन्होंने कहा, जहां मैं 10 साल से नहीं रहता, वहां जाकर वक्त और पब्लिक का पैसा बर्बाद मत करो. इसके साथ उन्होंने अपनी बालकनी में बैठी एक तस्वीर भी पोस्ट की.
पुलिस का समन नहीं मान रहे कामरा
मुंबई पुलिस ने कामरा को ढूंढने के लिए दादर में टीमें भेजीं. इस मामले में खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज हुईं. इनमें जलगांव की मेयर, नासिक के एक होटल मालिक और एक बिजनेसमैन ने शिकायत की है. पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कामरा अब तक पेश नहीं हुए हैं. यह तीसरी बार है जब पुलिस ने उन्हें समन भेजा है.
अग्रिम जमानत पर हैं कामरा
कॉमेडिन कुणाल कामरा फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं. मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी थी. उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए बांड भरने की शर्त पर यह मंजूरी दी गई है. मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल 2025 को होनी है. सुनवाई के दौरान कामरा ने कहा था कि वह 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले आए थे और तब से वह वहीं रहते हैं.
क्या था विवाद?
कुणाल कामरा ने हाल ही में मुंबई स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक पैरोडी सॉन्ग प्रस्तुत किया था. इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर टिप्पणी करते हुए, उन्हें कद्दार कहा था. शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो को देखकर शिवसेना और शिंदे समर्थक भड़ उठे फिर आधी रात को कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की, तभी से यह विवादित छिड़ा हुआ है.