गैंगरेप के आरोपियों ने कॉलेज में पी थी शराब, गार्ड को दी धमकी, पीड़िता ने कहा मैंने हाथ-पैर जोड़े लेकिन...
Kolkata Gangrape: दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने बताया कि गैंगरेप के साथ मुख्य आरोपी ने गार्ड रूम में बैठकर शराब पी थी. साथ ही गार्ड पिनाकी बनर्जी को यह कहकर शांत कराया कि वह सब कुछ छुपाए रखे.

Kolkata Gangrape: हाल ही में दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के लाथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. 25 जून को मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने छात्रा के साथ गैंगरेप करने के बाद उस संस्थान के गार्ड रूम में शराब पी.
आरोपी मोनोजीत ने अपने साथियों प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद के साथ गार्ड पिनाकी बनर्जी को यह कहकर शांत कराया कि वह सब कुछ छुपाए रखे. इसके बाद आरोपी EM बाईपास पर एक ढाबे में डिनर करने गए और अगली सुबह अपने-अपने घर लौट गए.
जांच में बड़ा खुलासा
26 जून को मोनोजीत ने दक्षिण कोलकाता के दशप्रिया पार्क में एक व्यक्ति ने मदद मांगी, लेकिन उस व्यक्ति ने परिस्थिति का अंदाजा लगाकर मदद करने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी मोनोजीत ने कई अन्य मेंटर्स से मिलकर मसला सुलझाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि इस दौरान उनका मोबाइल टॉवर डेटा से पता चला कि वह रैशबिहारी, गड़ियाहाट, फर्न रोड, बल्लियाकुंज स्टेशन रोड सहित कई स्थानों पर गए थे और कराया थाना इलाके में भी दिखाई दिए. कॉल रिकार्ड बताते हैं कि 25 जून से पहले दिनों तक आरोपी एक-दूसरे से लगातार बातचीत में थे, जिससे पता चलता है कि घटना को पहले से अंजाम देने की प्लानिंग थी.
पीड़िता के पिता की मांग
इस घटना से कोलकाता में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है. NDTV से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि जिन लोगों ने मेरी बेटी के साथ दरिंदगी की है उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए. जिससे भविष्य में कोई और लड़की इस हादसे का शिकार न हो.
कॉलेज खोलने पर फैसला
शुक्रवार को कॉलेज ने एक नोटिस जारी किया और बताया कि 7 जुलाई से कॉलेज के बार फिर से खुलेगा. सभी कक्षाएं पहले की तरह शुरू होंगी. सिर्फ चौथे और आठवें सेमेस्टर के छात्रों को अपने प्रोजेक्ट के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कॉलेज आने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि कॉलेज ने मुख्य आरोपी मोनो़जीत मिश्रा को नौकरी से हटा दिया और दो अन्य छात्रों जैब अहमद व प्रमित मुखर्जी निकाल दिया है.