संदीप घोष पर आई एक और मुसीबत, ED ने फार्महाउस पर मारी रेड, भ्रष्टाचार के आरोप में एक्शन
ईडी सुबह से कोलकाता में छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को फार्महाउस स्थित कार्यकाल के दौरान पैसों से जुड़ी गड़बड़ी के मामले में छापेमारी की है.

Kolkata Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का मामले में लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं. कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की मुसीबत रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार (17 सितंबर) को उनके फार्महाउस स्थित कार्यकाल के दौरान पैसों से जुड़ी गड़बड़ी के मामले में छापेमारी की है. घोष पर अस्पताल में संदिग्ध वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े कई आरोप लगे हैं.
ईडी सुबह से कोलकाता में छापेमारी कर रही है. एजेंसी ने उत्तर कोलकाता में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और श्रीरामपुर से पहले टीएमसी के विधायक डॉ. सुदीत्प रॉय के घर व नर्सिंग होम में तलाशी कर रही है. आपको बता दें कि रॉय पहले आरजी कर कॉलेज में मरीजों के कल्याण संघ के मुखिया थे.
संदीप घोष पर भ्रष्टाचार का आरोप
संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. ईडी ने सुदीप्त रॉय के घर छापेमारी के दौरान उससे आरजी कर भ्रष्टाचार मामले की पूछताछ की. इससे पहले 9 अगस्त को अस्पतकाल को ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में सीबीआई ने घोष से पूछताछ की थी. फिर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
अभिजीत मंडल को किया अरेस्ट
सीबीआई ने मामले की जांच के दौरान शनिवार को अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. उस पर संदीप घोष के खिलाफ मामले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप था. अधिकारी ने बताया कि मंडल पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ के अलावा अन्य संबंधित अपराध करने के भी आरोप हैं.
ममता बनर्जी का ऐलान
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में डॉक्टर्स लगातार विरोध कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और मेडिकल एजुकेशन के निदेशक को पद से हटाएंगे. लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर का प्रदर्शन जारी रहा. सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों की नजर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर है.