आखिर क्यों 'मिसाइल मैन' के जन्मदिन पर मनाया जाता है 'वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे', जानें क्या है इस बार की थीम?
Dr. APJ Abdul Kalam: 'वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे' 15 अक्टूबर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, तथा शिक्षा में उनके योगदान तथा विश्व भर के विद्यार्थियों पर उनके स्थायी प्रभाव को सम्मान दिया जाता है. डॉ. कलाम की पसंदीदा गतिविधियों में से एक बच्चों से मिलना-जुलना था. उन्होंने पूरे देश में यात्रा की, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का दौरा किया.

Dr. APJ Abdul Kalam: 'वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे' को हर साल 15 अक्टूबर को भारत के 11वें राष्ट्रपति और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में मनाया जाता है. डॉ. कलाम 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे. सयुंक्त राष्ट्र ने 2010 अक्टूबर 15 को हर साल कलाम के जन्मदिन पर 'वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे' मनाने का ऐलान किया. आपको बता दें की वह कलाम जी ही थे, जिनका मानना था कि स्टूडेंट ही देश में बदलाb लाएंगे और देश को बदलेंगे. भले ही कलाम जी का मिसाइल और अन्य चीजों में योगदान रहा है लेकिन उनका जुनून तो बच्चों को पढ़ाने में था.
डॉ. कलाम की पसंदीदा गतिविधियों में से एक बच्चों से मिलना-जुलना था. उन्होंने पूरे देश में यात्रा की, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का दौरा किया, छात्रों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया. इन मुलाकातों को उनके सबसे दिल को छू लेने वाले पलों में से कुछ के रूप में याद किया जाता है.
'वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे' 2024 का थीम
'वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे' का हर साल एक थीम होता है और साल 2024 का थीम..'छात्रों के भविष्य के लिए समग्र शिक्षा'है.
स्कूल कॉलेजों में स्पेशल लेक्चर
आज के दिन को मनाने के लिए हर स्कूल, कॉलेजों में कलाम से जुड़े स्पेशल लेक्चर होते हैं और साथ ही बहुत से स्कूलों में बच्चों के टैलेंट को निखारने के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं भी होती हैं. इस खास दिन पर सभी छात्र उनके शानदार विचारों के बारे में भी जानते हैं.
इस संस्थान में बने प्रोफेसर
अपने जीवन में डॉ. कलाम ने खुद को शिक्षा के लिए और भी समर्पित कर दिया.' राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने के बाद, वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट शिलांग में विजिटिंग प्रोफेसर बन गए, और तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों में पढ़ाया. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और टैक्नोलाजी के चांसलर के रूप में भी काम किया.
कलाम के कुछ मोटिवेशनल कोट्स
इस खास दिन पर एक नजर प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के कुछ मोटिवेशनल कोट्स पर डालें-
'सपने देखो, सपने देखो, सपने देखो! सपने विचार में बदल जाते हैं और विचार कार्य में परिणत होते हैं.'- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
'बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें और सफलता से कभी न डरें- ये सफलता के सरल रहस्य हैं. ध्यान रखें, हर महान चीज की शुरुआत एक दृष्टि से होती है.'- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
अब्दुल कलाम के बारे में
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक तमिल मुस्लिम परिवार में जन्में थे. वह अपने स्कूल के समय में एक एवरेज बच्चे थे, लेकिन वह हमेशा सबकुछ सीखने के लिए तैयार रहते थे. वह बहुत मेहनती थे. कलाम को बहुत से पुरुस्कार मिले हैं- जैसे उन्हें 1982 में पद्मा भूषण मिला, 1990 में पद्मा विभूषण और अनुसंधान मिला साथ ही उनके द्वारा किए गए योगदान में बहुत से भारत रत्न शामिल है.