कौन हैं Vasundhara Oswal जिन्हें युगांडा ने जबरन कर रखा है कैद? हजारों करोड़ के मालिक हैं पिता
वसुंधरा ओसवाल Swiss industrialist पंकज ओसवाल और राधिका ओसवाल की बेटी हैं. 24 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने कारोबार जगत में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी. वसुंधरा पीआरओ इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और वह इन्वेस्टमेंट एजेंसी और फाइनेंस मैनेजमेंट को देखती है.

स्विट्जरलैंड के भारतीय मूल के फेमस इंडस्ट्रियलिस्ट पंकज ओसवाल (Swiss industrialist Pankaj Oswal) ने युगांडा में अपनी 26 साल की बेटी वसुंधरा ओसवाल की अवैध कैद का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि उनकी 26 साल की बेटी को युगांडा में बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के हिरासत में रखा गया है और उन्हें अपने परिवार या वकीलों से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
पंकज ओसवाल ने युगांडा के राष्ट्रपति को लिखे एक खुले पत्र में बताया कि उनकी बेटी वसुंधरा को 1 अक्टूबर से 'कॉर्पोरेट और राजनीतिक हेरफेर' के तहत हिरासत में रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित किया जा रहा है और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई मनमानी है.
पंकज ओसवाल ने किया ये दावा
ओसवाल ने अपनी बेटी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि- " यह एक पूर्व कर्मचारी ने साजिश रची है. उस कर्मचारी ने उनके परिवार को धोखा देकर 200,000 डॉलर का लोन लिया और अब झूठे आरोप लगाकर बदले की भावना से काम कर रहा है."
पंकज ओसवाल ने इस मनमाने हिरासत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में एक आपातकालीन अपील दायर की है. उन्होंने कहा कि-" वसुंधरा से अपमानजनक परिस्थितियों में पूछताछ की जा रही है और उन्हें 90 घंटों से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया है, बिना किसी कानूनी सलाहकार या परिवार के संपर्क में आने की अनुमति दिए."
कोर्ट के आदेश के बावजूद जमानत नहीं मिली
हालांकि अदालत ने उनकी बिना शर्त रिहाई का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने वसुंधरा को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया. ओसवाल परिवार का कहना है कि उनके खिलाफ झूठे और अवैध आरोप लगाए जा रहे हैं ताकि उन्हें जेल में रखा जा सके.
वसुंधरा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें उनके परिवार ने कहा कि- "वसुंधरा को अपने परिवार और वकीलों से संपर्क नहीं करने दिया जा रहा और उनका फोन भी छीन लिया गया है. इससे उन्हें एंजायटी अटैक आ रहे हैं."
वसुंधरा ओसवाल के बारे में
वसुंधरा ओसवाल स्विट्जरलैंड में स्थित भारतीय उद्योगपति पंकज ओसवाल और राधिका ओसवाल की बेटी हैं. 24 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने कारोबार जगत में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी. उन्होंने स्विट्जरलैंड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की और अपने पारिवारिक बिजनेस में भूमिका निभाई. वसुंधरा पीआरओ इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और वह इन्वेस्टमेंट एजेंसी और फाइनेंस मैनेजमेंट को देखती है.
पंकज ओसवाल के बारे में
पंकज ओसवाल, भारतीय उद्यमिता के एक बड़े नाम हैं. पंकज ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉज से पढ़ाई की और अपने पिता के साथ कारोबार में शामिल हो गए. उन्होंने 2006 में ऑस्ट्रेलिया में बर्रप होल्डिंग्स लिमिटेड की शुरुआत की, जो लिक्विड अमोनिया प्रोडक्शन में एक प्रमुख कंपनी थी. उनका कारोबार पेट्रोकैमिकल, रियल एस्टेट, फर्टिलाइजर, और माइनिंग जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ है.