Begin typing your search...

क्या है सुभद्रा योजना,जानें किन महिलाओं को होगा फायदा?

Odisha Govt Scheme, Subhadra Yojana: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है. इसी खास मौके पर वह ओडिशा की महिलाओं के लिए एक योजना शुरु करने जा रहे है.आज जो योजना शुरु होने वाली है उसका नाम सुभद्रा योजना है.जानें इसके बारे में सब-कुछ.

क्या है सुभद्रा योजना,जानें किन महिलाओं को होगा फायदा?
X
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Published on: 17 Sept 2024 11:06 AM

Odisha Govt Scheme, Subhadra Yojana: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है. इसी खास मौके पर वह ओडिशा की महिलाओं के लिए एक योजना शुरु करने जा रहे है. सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई जा रही हैं. आज जो योजना शुरु होने वाली है उसका नाम सुभद्रा योजना है. इस योजना में महिलाओं को साल में दो किस्तों में 10 हजार रुपए मिलेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

ओडिशा की सरकार राज्य की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना की शुरुआत करने वाली है. यह योजना 21 साल से लेकर 60 साल की महिला के लिए है. इस योजना में महिलाओं के अकाउंट में 10000 रुपए दो किस्त में भेजे जाएंगे. यह योजना 5 साल के लिए बनाई जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने 55,825 करोड़ रुपए का बजट बनाया है. इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक स्थिति में मदद मिलेगी और वह अपना कोई बिजनेस शुरु कर आत्मनिर्भर बन सकती है.

कौन कर पाएगा आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को ओडिशा की निवासी होना होगा और साथ ही उनकी उम्र 21 साल से 60 साल तक की होनी चाहिए. महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ा हो और परिवार की आंय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन करने का तरीका

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन सुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा और अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र, मो सेवा केंद्र,ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाना होगा.इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी, यह एक दम फ्री है.

ये महिलाएं नहीं कर सकती हैं आवेदन

अगर कोई महिला टैक्स भरती है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती है.

अगर किसी महिला को सालाना 18000 या फिर 1500 रुपए महीना मिलता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी.

साथ ही अगर आपको कोई स्कॉलरशिप मिल रही है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

अगर कोई महिला पहले या अभी विधायक, सांसद है तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी.

डॉक्यूमेंट्स

इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो,जन्म प्रमाण पत्र,बैंक खाता विवरण,पता प्रमाण,जाति प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण,मोबाइल नंबर, ईमेल पता और हस्ताक्षर की जरूरत होगी.

अगला लेख