Begin typing your search...

दिवाली और छठ पर जाना है घर लेकिन नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट, तो अब इस स्कीम से पहुंचे अपने शहर

भारतीय रेलवे (IRCTC) एक बेहद ही शानदार स्कीम लेकर आया है. इस योजना का नाम विकल्प स्कीम (Vikalp Scheme) है. इस स्कीम के जरिए उन लोगों को राहत मिलती है जो वेटिंग लिस्ट में फंसे हुए होते है. यह स्कीम सेम रूट पर चल रही ट्रेनों में कन्फर्म सीट दिलाने में मदद करती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यह स्कीम कन्फर्म टिकट दिलाने की कोई गारंटी नहीं देती है. इस स्कीम को अपनाने से हो सकता है आपकी टिकट कन्फर्म हो जाए और आप त्योहार में शामिल हो सकें

दिवाली और छठ पर जाना है घर लेकिन नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट, तो अब इस स्कीम से पहुंचे अपने शहर
X
( Image Source:  Freepik )

IRCTC Vikalp Scheme: दिवाली और छठ का त्योहार आने में अब समय नहीं बचा है, ऐसे में कुछ लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिली होती है. अगर आप भी इस समस्या से जुझ रहे है और आपका घर जाने का बहुत मन है तो यह खबर बस आपके लिए ही है. लोगों को कन्फर्म टिकट दिलाने के लिए और राहत देने के लिए भारतीय रेलवे (IRCTC) एक बेहद ही शानदार स्कीम लेकर आया है. इस योजना का नाम विकल्प स्कीम (Vikalp Scheme) है. इस स्कीम के जरिए उन लोगों को राहत मिलती है जो वेटिंग लिस्ट में फंसे हुए होते है. यह स्कीम सेम रूट पर चल रही ट्रेनों में कन्फर्म सीट दिलाने में मदद करती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यह स्कीम कन्फर्म टिकट दिलाने की कोई गारंटी नहीं देती है.

जानें Vikalp Scheme के बारे में ?

विकल्प स्कीम भारतीय रेलवे ने निकाली है, इस योजना को डिजाइन करने का उद्देश्य है कि आपको सेम रूट पर चलने वाली ट्रेन में शिफ्ट कर सकें, जिन्हें अपनी ट्रेनों में सीट नहीं मिल पाती है. यह स्कीम फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगी, जिससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को उसी रूट पर उपलब्ध सीटों वाली अल्टरनेट ट्रेनों में ट्रांसफर किया जाता है. लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि विकल्प स्कीम आपको कन्फर्म सीट दिलाएगी, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. इस स्कीम से बस आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है इस बात की उम्मीद थोड़ी बढ़ जाती है.

जानें Vikalp Scheme कैसे काम करती है?

जब भी कोई पेसेंजर विकल्प स्कीम का विकल्प चुनता है, तो उसकी वेटिंग लिस्ट वाली टिकट को किसी अन्य ट्रेन में शिफ्ट कर दिया जाता है, जिसमें सीटें खाली है और वह निर्धारित डिपार्चर के 12 घंटे के अंदर चल रही हैं. यह सुविधा/स्कीम विशेष रूप से दिवाली और छठ जैसे सबसे व्यस्त त्योहारों के दौरान उपयोगी साबित होती है, जब लोग आखिरी समय में टिकट करते है और इस उम्मीद में रहते हैं कि उन्हें ट्रेन मिल जाए. यदि अगर किसी ट्रेन में जगह होती है तो अपने आप ही टिकट उसमें कन्फर्म हो जाता है.

IRCTC की विकल्प स्कीम से कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद ज्यादा होती है, लेकिन उपलब्ध विकल्पों के आधार पर लोगों को अपने बोर्डिंग या डेस्टिनेशन स्टेशन को पास के अल्टरनेट स्टेशनों पर शिफ्ट करना पड़ सकता है. इस स्कीम से उन लोगों के लिए परेशानि कम हो जाती है जो बड़े त्योहारों के समय वेटिंग लिस्ट की समसया से जुझ रहे होते हैं.

कैसे इस स्कीम का यूज करें?

इस स्कीम का उपयोग कैसा करना है इसके बारे मेम हम आपको स्टेप- बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं:

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और लॉग इन कर लें.

अपनी यात्रा की डेट, सोर्स, डेस्टिनेशन और क्लास को चुनें.

पैसेंजर की डिटेल भरें और अपनी बुकिंग को कन्फर्म करने के लिए भुगतान करें.

उसके बाद विकल्प स्कीम चुनें.

स्कीम चुनने के बाद आपको अल्टरनेट ट्रेनों की एक लिस्ट दिखेगी, यदि उपलब्ध हो तो अल्टरनेट ट्रेन चुनें.

चार्ट तैयार होने के बाद, अआप चेक कर सकते हैं कि आपकी बुकिंग कन्फर्म हुई है या नहीं.

जानें इस स्कीम के खास फीचर्स

यह फीचर बस केवल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए है.

इस स्कीम का लाभ बस वेटिंग लिस्ट के लोगों को मिलेगा.

इस स्कीम में शामिल होने के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते है.

यात्री जब विकल्प चुन लेते हैं तो स्वचालित रूप से वह अल्टरनेट ट्रेनों के लिए कंसीडर कर लिए जाते है.

एक बार जब यात्री अल्टरनेट ट्रेन में शिफ्ट हो जाते हैं तो यात्री मूल ट्रेन में सवार नहीं हो सकते.

Vikalp Scheme को अपनाने के फायदे:

त्योहारों की लंबी लाइन में लोगों के लिए टिकट कन्फर्म होना बहुत मुश्किल होता है, वेटिंग लिस्ट होती है. इसीलिए इस स्कीम को लाया गया है.

वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को बिना किसी ज्यादा पैसे के अल्टरनेट ट्रेनों में सीट मिलने की ज्यादा संभावना होती है.

यात्रियों को केवल अपने मूल टिकट के लिए पैसे देने होते है, अल्टरनेट ट्रेन के लिए कोई पैसे नहीं देना होता.

यह स्कीम सीट दिलाने के आधार पर अल्टरनेट ट्रेनों में ईजी ट्रांसफर को सक्षम बनाती है, जिससे बुकिंग की परेशानी कम हो जाती है.

अगला लेख