रैपर Vedan पर एक और केस, शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, जानें मंजुम्मेल बॉयज की आवाज की क्रिमिनल हिस्ट्री
केरल के फेमस रैपर वेदन एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. इस बार उन पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार रेप किया और फिर अपने वादे से मुकर गए. यह पहली बार नहीं है जब वेदन पर कोई गंभीर आरोप लगा हो.

हीरादास मुरली जिन्हें दुनिया वेदन के नाम से जानती है. वह केरल के एक दलित रैपर हैं. वह अपने गानों में दुनिया की सच्चाई सामने लाते हैं, लेकिन अब वेदन के रैप से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रहती है. अब दोबारा से वह सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद गंभीर है.
दरअसल रैप पर कोच्चि की एक डॉक्टर ने उनके खिलाफ बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर का कहना है कि 2021 से 2023 के बीच वेदन ने शादी का वादा करके कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी करने से मुकर गए. इसके चलते वह डिप्रेशन में चली गई. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब वेदन का पुलिस से सामना हुआ हो. चलिए जानते है कौन है हीरादास मुरली उर्फ वेदन.
फ्लैट पर मिला गांजा
2024 की शुरुआत में वेदन उस समय चर्चा में आए जब कोच्चि के एक फ्लैट से उनके पास से 6 ग्राम गांजा मिला. उन्हें NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत भी केस दर्ज हुआ, क्योंकि वे कथित रूप से तेंदुए के दांत से बना एक लॉकेट पहनते थे.
पहला ही सॉन्ग सुपरहिट
वेदन ने 2020 में अपने पहले गाने 'वॉयस ऑफ़ द वॉइसलेस' से म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था. यह गाना जाति, वर्ग भेदभाव और सामाजिक अन्याय पर आधारित था. यूट्यूब पर इसे 17 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया. उसी साल उन्होंने 'भूमि' नाम का एक और गाना बनाया, जिसमें उन्होंने सीरिया युद्ध, इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष और आयलान कुर्दी की मौत जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाई.
मंजुम्मेल बॉयज फिल्म में गाया गाना
2021 में वेदन ने मलयालम फिल्म 'नयट्टू' के लिए गाना गाकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 'वा' नाम से एक और वीडियो रिलीज़ किया, जिसमें उन्होंने जातीय उत्पीड़न और समाज के हाशिए पर जी रहे लोगों की हालत को दिखाया. इस गाने को भी मिलियन्स में व्यूज मिले. 2024 में वेदन को उनकी असली पहचान मिली जब उन्होंने फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज़' के लिए गाना 'कुथांथ्रम' गाया. यह गाना बहुत बड़ा हिट हुआ और 50 मिलियन से ज़्यादा बार स्ट्रीम हुआ.