Begin typing your search...

केरल ने बनाया नया रिकॉर्ड: भारत का पहला राज्य जिसने की अत्यधिक गरीबी का अंत, जानें सफलता की कहानी

Kerala Extreme Poverty Free State: केरल ने अत्यधिक गरीबी उन्मूलन में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. ऐसा करने वाला वह देश का पहला राज्य है. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य से अत्यधिक गरीबी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. सीएम पी विजयन ने विधानसभा में इसका एलान किया. जानिए केरल ने यह कैसे किया.

केरल ने बनाया नया रिकॉर्ड: भारत का पहला राज्य जिसने की अत्यधिक गरीबी का अंत, जानें सफलता की कहानी
X
( Image Source:  ANI )

Kerala Poverty Free State: भारत में गरीबी पर नियंत्रण को लेकर चल रहे प्रयासों के बीच केरल ने इतिहास बना दिया. नीति आयोग की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार केरल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने अत्यधिक गरीबी (Extreme Poverty) को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. यह उपलब्धि केरल मॉडल ऑफ डेवलपमेंट की सफलता को फिर एक बार साबित करती है.

केरल स्थापना दिवस पर CM का एलान

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 1 नवंबर को विधानसभा में इसका एलान किया. विजयन ने केरल के स्थापना दिवस (पिरवी) के अवसर पर आयोजित सदन के एक विशेष सत्र के दौरान इसका खुलासा किया.

उन्होंने कहा, "आज का केरल पिरवी इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, क्योंकि हम केरल को अत्यधिक गरीबी से मुक्त पहला भारतीय राज्य बनाने में सफल रहे हैं. सीएम विजयन ने आगे कहा इस विधानसभा ने कई ऐतिहासिक कानूनों और नीतिगत घोषणाओं को देखा है. विधानसभा अब ऐसे समय में मिल रही है जो नव केरल के निर्माण में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है."

2021 से चल रहा था इस योजना पर काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 में नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में से एक अत्यधिक गरीबी उन्मूलन था. उन्होंने आगे कहा, "यह विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किए गए सबसे महत्वपूर्ण वादों में से एक को पूरा करने की शुरुआत भी थी."

केरल ने कैसे किया यह कमाल

सशक्त स्थानीय शासन

केरल में पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं की प्रभावी निगरानी और जनसहभागिता से गरीबी उन्मूलन को गति मिली.

शिक्षा में अग्रणी

राज्य में साक्षरता दर 96% से अधिक है, जिससे लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर मिले.

स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त नेटवर्क

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक बेहतर व्यवस्था ने गरीबों पर खर्च का बोझ घटाया.

महिला सशक्तिकरण

स्वयं सहायता समूहों और कुडुम्बश्री मिशन ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया.

कल्याणकारी योजनाओं की बेहतर पहुंच

सरकार ने खाद्य सुरक्षा, आवास और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाया.

नीति आयोग की रिपोर्ट में क्या है?

नीति आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2015-16 की तुलना में केरल ने गरीबी सूचकांक में सबसे तेज सुधार दिखाया है. राज्य का MPI स्कोर अब शून्य है, जिसका अर्थ है, अत्यधिक गरीबी शून्य स्तर पर पहुंच चुकी है.

कांग्रेस ने बताया 'सरासर धोखधड़ी'

कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ विपक्ष ने विजयन के बयानों को "सरासर धोखाधड़ी" करार दिया और विरोध में सत्र का बहिष्कार किया.

केरल की उपलब्धि में एक और रिकॉर्ड

केरल भारत का पहला राज्य है जिसने 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल की थी. देश का पहला डिजिटल साक्षर और पूरी तरह से विद्युतीकृत राज्य है. प्रदेश सरकार ने कई लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए कई पहल की हैं.

1000 करोड़ रुपये आया इस पर खर्च

केरल सरकार का दावा है कि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ राज्य सरकार ने 20,648 परिवारों के लिए दैनिक भोजन सुनिश्चित किया, जिनमें से 2,210 को गर्म भोजन, 85,721 व्यक्तियों को आवश्यक उपचार और दवाइयां और हजारों लोगों को आवास प्राप्त हुए.

India News
अगला लेख