फ्री की रेवड़ी पहुंची अमेरिका! केजरीवाल ने शेयर किया डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो, लोगों ने कहा- हरियाणा क्यों हारे?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो अमेरिका के लोगों से कहते दिख रहे हैं कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो बिजली का बिल आधा कर देंगे। डोनाल्ड ट्रंप के इस वीडियो को आप सांसद राघव चड्डा ने भी शेयर किया है।

फ्री की रेवड़ी का चलन अब अमेरिका में भी शुरू होने जा रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से वादा किया है कि अगर वो इस बार राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाते हैं तो बिजली का बिल आधा कर देंगे। जैसे ही उन्होंने ये बात कही कि इस बात की गूंज अब दिल्ली में भी सुनाई देने लगी।
कहा जाता है कि राजनेता हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं। ऐसे ही एक मौके पर चौका मारा है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने। दरअसल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो अमेरिका के लोगों से कहते दिख रहे हैं कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो बिजली का बिल आधा कर देंगे।
इसपर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ट्रंप ने घोषणा की है कि वह बिजली की दरें आधी कर देंगे। मुफ़्त की रेवड़ी अब अमेरिका पहुंची।"
अरविंद केजरीवाल के पोस्ट के बाद लोगों के रिएक्शन में आने शुरू हो गए हैं। सुमित कुमार सिंह नामक यूजर ने लिखा, "नवमी के उपलक्ष्य में साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका इलाके में पिछले दो घंटे से बिजली नदारद है और दिल्ली के मालिक ट्रंप की मैनिफेस्टो में अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं।"
वहीं, VC9 यूजर ने लिखा कि, सरजी, फ्री और हाफ में फर्क होता है। और कितनी ही फ्री की स्किम सक्सेसफुल होती है तो 'आप' को जीरो सीट क्यों दी हरियाणा के वोटर ने? इसके लिए कोई बहाना या कोई पार्टी जिम्मेदार है? जीत गए तो आप क्रेडिट लेते हैं और हार गए तो आप ब्लेम गेम शुरू करते हो।
राघव चड्डा ने भी किया पोस्ट
डोनाल्ड ट्रंप के इस वीडियो को आप सांसद राघव चड्डा ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "ट्रंप द्वारा बिजली बिलों पर 50 फीसद छूट देने से पता चलता है कि कैसे अरविंद केजरीवाल ने ग्लोबली पर शासन के लिए बेंचमार्क सेट किए हैं। उनका शासन मॉडल सस्ती बिजली, मुफ्त पानी, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और निशुल्क विश्व स्तरीय शिक्षा सही मायने में लोक कल्याण का एक शानदार उदाहरण है। दुनिया इस पर ध्यान देती है।"