Begin typing your search...

Kolkata Law College Case: 'शादी से मना किया तो मुझे जबरन गार्ड रूम में ले गया और गैंगरेप किया', पीड़िता के बयान से हर कोई सन्‍न

कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ने शादी से इनकार करने पर उसे गार्ड रूम में बंद कर गैंगरेप किया, वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और टीएमसी छात्र इकाई के प्रति वफादारी साबित करने का दबाव डाला. घटना बुधवार शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे तक कॉलेज परिसर में घटी.

Kolkata Law College Case: शादी से मना किया तो मुझे जबरन गार्ड रूम में ले गया और गैंगरेप किया, पीड़िता के बयान से हर कोई सन्‍न
X

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कस्बा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप मामले में पीड़िता ने अपनी शिकायत में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. छात्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ने पहले उसे शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन जब उसने अपने बॉयफ्रेंड का हवाला देकर मना कर दिया, तो वह भड़क गया. FIR में पीड़िता ने बताया, “उसने मुझे कमरे में बंद कर दिया, मेरे बॉयफ्रेंड और परिवार को मारने और फंसाने की धमकी दी. मैंने उसके पैर भी छुए, लेकिन वह नहीं माना. फिर मुझे जबरन गार्ड रूम में ले जाया गया, कपड़े उतार दिए और गैंगरेप किया गया.”

छात्रा ने यह भी कहा कि उससे टीएमसी की छात्र इकाई के प्रति वफादारी साबित करने को कहा गया और आरोपियों ने पूरे कृत्य का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. भागने की कोशिश में आरोपी ने हॉकी स्टिक से हमला किया जिससे वह घायल हो गई. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप एंड मर्डर केस की यादें अब भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. अब इस मामले के सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश का माहौल है.



क्या है पूरा मामला?

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को कॉलेज कैंपस में एक 24 वर्षीय महिला से गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की छात्र इकाई का सक्रिय नेता और कॉलेज का पूर्व छात्र है, जबकि बाकी दो आरोपी छात्र हैं.

7.30 से 10.50 बजे तक चला उत्पीड़न

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे तक उसके साथ कॉलेज परिसर के भीतर गैंगरेप किया गया. वह दोपहर करीब 12 बजे परीक्षा से जुड़ी फॉर्मेलिटी के लिए कॉलेज पहुंची थी. पहले उसे छात्र संघ के कमरे में बैठाया गया और फिर मुख्य आरोपी ने कॉलेज का गेट बंद करवा दिया. इसके बाद उसे गेट के पास मौजूद गार्ड रूम में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया.



कोर्ट में पेशी, पांच दिन की पुलिस कस्टडी

गुरुवार देर रात तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

छह महीने में दूसरी बार

यह मामला ठीक छह महीने बाद सामने आया है, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भी एक महिला से इसी तरह की वारदात हुई थी, जिसने राज्यभर में भारी विरोध और प्रदर्शनों को जन्म दिया था.

राजनीतिक पारा गरम

TMC छात्र संगठन से जुड़े नेता की गिरफ्तारी ने इस मामले को और संवेदनशील बना दिया है. विपक्षी दलों ने ममता सरकार पर शैक्षणिक संस्थानों में बढ़ते अपराधों और महिला सुरक्षा की विफलता को लेकर हमला बोला है. पुलिस इस मामले में जांच तेज़ी से आगे बढ़ा रही है, वहीं पीड़िता की मेडिकल जांच और बयान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। घटना के बाद कॉलेज परिसर में सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

India Newscrime
अगला लेख