रेप के आरोपियों का विजय जुलूस! जमानत के बाद रेपिस्टों का 'हीरो' जैसा स्वागत, Video Viral
कर्नाटक के हावेरी में गैंगरेप के सात आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 'विजय जुलूस' निकालते देखा गया। आरोपियों का कार-बाइक काफिले के साथ स्वागत किया गया, जैसे वे कोई हीरो हों. सोशल मीडिया पर जुलूस का वीडियो वायरल हो गया है.

क्या आपने कभी सुना है कि बलात्कार जैसे गंभीर आरोप झेल रहे लोग जेल से छूटते ही जश्न मनाएं? यकीन करना मुश्किल है, लेकिन कर्नाटक के हावेरी में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. सात लोगों पर गैंगरेप का आरोप है, लेकिन जब उन्हें जमानत मिली तो उन्होंने शर्मिंदा होने की बजाय सड़कों पर जुलूस निकाला- जैसे कोई बड़ी जीत हासिल की हो.
इन आरोपियों ने जेल से निकलते ही गाड़ियों के काफिले में रोड शो निकाला. बाइक और कारों के साथ निकले इस जुलूस में उत्सव जैसा माहौल था. आरोपियों के समर्थक रास्तों पर तालियां बजाते दिखे, और खुद आरोपी बिना किसी पछतावे के मुस्कुराते और इशारे करते कैमरे में कैद हुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौर करने वाली बात ये है कि इन लोगों पर बलात्कार जैसे संगीन अपराध का आरोप है- ऐसा अपराध जिसे सुनकर आम इंसान भी सिहर उठे. लेकिन यहां कोई खौफ नहीं, कोई ग्लानि नहीं- सिर्फ प्रदर्शन और दिखावा. ये दृश्य न केवल पीड़िता के लिए मानसिक आघात देने वाला है, बल्कि पूरे समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि कहीं कानून का डर कम तो नहीं हो रहा?
हावेरी उप-जेल से शुरू होकर अक्की आलूर कस्बे तक लगभग 25 किमी के इस रोड शो में पांच गाड़ियों के काफिले में 20 से अधिक समर्थक शामिल थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपियों को अक्की आलूर की मुख्य सड़कों पर जुलूस निकालते देखा जा सकता है. ये सातों आरोपी – अफताब चंदनाकट्टी, मदर साब मंडक्की, सामीउल्ला लालनावर, मोहम्मद सादिक अगासीमानी, शोएब मुल्ला, तौसीफ चोटी और रियाज सविकेरी – हावेरी सेशंस कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हुए हैं.
वायरल वीडियो को लेकर क्या हुई एक्शन?
कोर्ट ने यह जमानत इसलिए दी क्योंकि पीड़िता ने अदालत में आरोपियों की पहचान नहीं की. हालांकि इस वीडियो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन इसकी प्रामाणिकता की जांच कर रहा है और स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
कब का है मामला?
यह मामला 7 जनवरी 2024 को शुरू हुआ था जब पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे और उसके पुरुष मित्र को होटल में घुसकर कुछ लोगों ने पीटा और फिर महिला को जबरन अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया. आरोपियों ने उसे बाद में एक लॉज के पास छोड़ दिया था. लॉज के कर्मचारियों ने 10 जनवरी को पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गैंगरेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया.