Begin typing your search...

लिव इन रिलेशनशिप है यूज एंड थ्रो जैसा... मौत की सजा सुनाते हुए केरल कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

केरेला में एक लड़की पर उसके एक्स बॉयफ्रेंड शेरोन की हत्या का आरोप लगा है. मामला अदालत तक पहुंचा जहां कोर्ट ने उसे फांसी की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं इस अपराध में उसका साथ देने के लिए उसके चाचा को तीन साल की सजा सुनाई गई.

लिव इन रिलेशनशिप है यूज एंड थ्रो जैसा... मौत की सजा सुनाते हुए केरल कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 21 Jan 2025 3:17 PM

केरल की एक कोर्ट ने 24 साल की एक महिला को उसके बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई है. अदालत ने इस हत्या मामले में ग्रीश्मा को दोषी ठहराया है. जानकारी के अनुसार मृतक शैरॉन राज जिस समय अस्पताल में भर्ती था उस दौरान उसने कहा कि उसने ग्रीश्मा के घर पर कश्यम ड्रिंक पी थी. इस ड्रिंक में जहर मिलाया गया था.

दरअसल दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. काफी समय से साथ में थे. लेकिन युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ उसने इस रिश्ते को खत्म करने को भी कहा लेकिन शेरॉन पीछे हटने को तैयार नहीं था. इस रिश्ते को तोड़ने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया. मृतक के भाई ने अदालत को ये इस बात का भी सबूत दिया कि ग्रीष्मा को यह बताने के बाद भी कि आरोपी अस्पताल में है, उसने उसे यह नहीं बताया कि उसने मृतक को क्या दिया. वहीं अब अदालत ने इसी मामले पर फैसला सुनाया है.

आरोपी और चाचा को सुनाई गई सजा

आपको बता दें कि अदालत ने इस मामले में महिला और उसके चाचा निर्मलकुमारन नायर को सजा सुनाई है. फैसले के अनुसार ग्रीष्मा को फांसी और उसके चाचा को तीन साल की सजा काटनी होगी. इसी के साथ आरोपी की उस याचिका को भी खारिज कर दिया गया जिसमें उसने मांग की थी कि पढ़ाई लिखाई के बाद उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं रहा. इस कारण उसकी सजा कम की जाए. अदालत ने उसकी इस याचिका को खारिज कर दिया है. उसने यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है, इसलिए उसे कम सजा मिलनी चाहिए.

यूज एंड थ्रो जैसा है लिव इन रिलेशनशिप

सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि इस मामले ने ये संदेश भी दिया कि प्रेमी पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इस कारण आजकल युवा लिव इन रिलेशनशिप कल्चर को अपना रहे है. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले को हल्के में लिया जाेगा तो ये फिर यूज एंड थ्रो जैसा होगा कोई भी व्यक्ति अपने पार्टनर को आसानी से निशाना बना सकेगा, जो समाज के लिए एक अच्छा संदेश नहीं है.

India News
अगला लेख