Begin typing your search...

इधर बांधा मंगलसूत्र, उधर विधवा हुई दुल्हन, दिल का दौरा ले गया दूल्हे की जान, परिवार में छाया मातम

यह बता पाना मुश्किल है कि खुशी कब मातम में बदल जाए. हाल ही में कर्नाटक में एक 25 साल की दूल्हे की शादी के दौरान मौत हो गई. इसका कारण हार्ट अटैक है. अस्पताल पहुंचने से पहले ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया.

इधर बांधा मंगलसूत्र, उधर विधवा हुई दुल्हन, दिल का दौरा ले गया दूल्हे की जान, परिवार में छाया मातम
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 May 2025 11:03 AM IST

कर्नाटक के बागलकोट जिले के जामखंडी में एक शादी समारोह था, जिसमें हर तरफ खुशियों की बयार चल रही थी. प्रवीण जो सिर्फ 26 साल का था, अपनी जिंदगी की सबसे खास दिन को लेकर बेहद खुश था. हर रस्म पूरी धूमधाम से निभाई जा रही थी. उसकी दुल्हन जो लाल जोड़े में सजी थी, खुशी से मुस्कुरा रही थी.

परिवारवाले, रिश्तेदार, और दोस्त, सभी मिलकर इस खुशी के पल को जश्न बना रहे थे. लेकिन तभी, एक ऐसी घटना घटी जिसने सब कुछ बदल दिया. जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिसके कारण प्रवीण की मौत हो गई.

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

प्रवीण की हालत देखकर शादी के माहौल में चीख-पुकार मच गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि दूल्हे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

शादी के बाद विधवा हुई दुल्हन

प्रवीण की दुल्हन जो सजी-संवरी थी. शादी के पहले ही पल में विधवा हो गई. उसने कभी सोचा नहीं था कि अपनी शादी के दिन वह अपने पति को खो देगी. कुछ ही पल पहले वह अपने नए जीवन की शुरूआत के लिए तैयार थी, लेकिन शादी के मंडप से घर जाने से पहले ही उसके पति की मौत हो गई.

खुशी-खुशी करवाया था प्री-वेडिंग शूट

दुल्हन और दूल्हे दोनों के परिवारों की आंखों में आंसू थे. यह दर्दनाक घटना ने सभी के दिलों को झकझोर कर रख दिया. प्रवीण और उसकी दुल्हन ने प्री-वेडिंग शूट भी कराया था, जिससे शादी से पहले की यादें सभी के दिलों में ताज़ा थीं. अब उस शूट को देख, प्रवीण के परिवारवाले और दुल्हन के परिवारवाले दोनों ही अपनी खोई हुई खुशियों के साथ रोते रहे.

India News
अगला लेख