Begin typing your search...

Kangana Ranaut के 1 लाख रुपये बिजली बिल के दावे पर घमासान! अब बिजली विभाग ने बताई पूरी सच्चाई

Kangana Ranaut Electricity Bill: हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत ने मनाली वाले घर के बिजली बिल पर हिमाचल सरकार की आलोचना की. कंगना ने कहा, इस महीने मेरे मनाली वाले घर का 1 लाख बिजली बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं. अब राज्य के बिजली विभाग ने उनके दावे को खारिज कर दिया है और सच बताया है.

Kangana Ranaut के 1 लाख रुपये बिजली बिल के दावे पर घमासान! अब बिजली विभाग ने बताई पूरी सच्चाई
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 10 April 2025 9:45 AM

Kangana Ranaut Electricity Bill: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपने घर के बिजली बिल को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान दावा कि उनके घर बिजली बिल 1 लाख रुपये महीना आ रहा है. कंगना ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था अब राज्य के बिजली विभाग ने सच का खुलासा किया है.

कंगना रनौत के इस दावे से हिमाचल से लेकर दिल्ली तक सियासत शुरू हो गई है. इस बीच राज्य के विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने उनके दावे को खारिज कर दिया है. विभाग ने बताया कि जनवरी और फरवरी मिलाकर 90,384 रुपये का बिजली बिल आया है, जिसमें पुराना बकाया भी शामिल है.

बिजली विभाग ने बताया सच

HPSEBL ने कंगना के एक लाख रुपये बिजली बिल वाले दावे पर कहा, उन्होंने अक्टूबर से दिसंबर तक के अपना बिजली बिल समय पर नहीं भरा था. इन तीनों महीनों में उनके घर का कुल बिजली बिल 82,061 रुपये था. फिर जनवरी फरवरी 2025 के बिल का भुगतान 28 मार्च को करना था, जो कि नहीं किया गया. इस दौरान 14,000 यूनिट बिजली खर्ज की गई.

बिजली की मांग ज्यादा थी वह 5000-9000 यूनिट है. उन्हें सब्सिडी का भी फायदा मिलता है. इसलिए पेनल्टी लगाकर कंगना के घर का बिजली बिल इतना आया है. बोर्ड ने कहा, सभी समय पर भुगतान करें, जिससे ज्यादा बिजली बिल का सामना न करना पड़े.

नरेश चौहान का बयान

हिमाचल प्रदेश के सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा, इस तरह के बयान मीडिया को आकर्षित करने के लिए दिए जाते हैं. अगर यह वास्तव में एक मुद्दा है, तो इसे बिजली बोर्ड के अधिकारियों से परामर्श करके संबोधित किया जाना चाहिए. कोई भी सामान्य आरोप लगाने के बजाय पुराने खपत रिकॉर्ड, यूनिट उपयोग और लागू दरों को सत्यापित कर सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार को 'लुटेरा' कहना उनकी नियमित बात हो सकती है, लेकिन यह रचनात्मक राजनीतिक विमर्श के साथ नहीं है. अगर मीटर रीडिंग या बिलिंग में वास्तव में कोई गड़बड़ी है, तो इसे संबोधित करने के लिए एक प्रणाली है.

कंगना ने किया था ये दावा

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत ने मनाली वाले घर के बिजली बिल पर हिमाचल सरकार की आलोचना की. कंगना ने कहा, इस महीने मेरे मनाली वाले घर का 1 लाख बिजली बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं. इतनी दुर्दशा हुई है. हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है.

आरोपों पर क्या बोले सीएम सुक्खू?

हिमाचल सरकार लगाए आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिएक्शन दिया है. सीएम ने कहा, मैं उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता हूं. वह इस तरह के बयान देती रहती हैं. सांसद ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में बहुत बड़ा मकान बनाया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस विवाद पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं में बहस छिड़ गई है. सभी अपने-अपने बयान दे रहे हैं.

India News
अगला लेख