Begin typing your search...

दिवाली के जश्न के साथ नई शुरुआत! झड़प के 4 साल बाद LAC पर भारत-चीन सेना की शुरू हुई पेट्रोलिंग

India-China Patrolling Begins LAC: देपसांग और देमचोक  से सैन्य वापसी के एक दिन बाद भारतीय और चीनी सैनिकों ने दूसरे पक्ष को सूचना देने के बाद एक साथ LAC पर पेट्रोलिंग शुरू हो गई है. दिवाली के खास मौके पर एक दिन पहले ही दोनों सेना ने को दूसरे को मिठाइयां भी दी थी.

दिवाली के जश्न के साथ नई शुरुआत! झड़प के 4 साल बाद LAC पर भारत-चीन सेना की शुरू हुई पेट्रोलिंग
X
( Image Source:  @ani_digital )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 1 Nov 2024 11:37 AM IST

India-China Patrolling Begins LAC: भारतीय और चीनी सैनिकों ने चार साल के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. इसी के साथ दोनों देशों के बीच नए संबंध की शुरुआत हो गई है. 2020 में दोनों पक्षों के बीच घातक झड़प के बाद उत्पन्न सीमा तनाव में अब कमी आने की उम्मीद है.

सैनिकों ने सैन्य वापसी पूरी होने के एक दिन बाद एक-दूसरे पक्ष को सूचित करने के बाद गुरुवार को देपसांग और देमचोक इलाके में पेट्रोलिंग की.

बातचीत से निकली बात

बता दें कि पिछले हफ़्ते दोनों सेनाओं के बीच पेट्रोलिंग समझौते पर सहमति बनी थी, जिसका उद्देश्य सीमा पर चार साल से चल रहे तनाव को खत्म करना था. डिसएंगेजमेंट समझौते में डेपसांग और डैमचोक से सैन्य कर्मियों और बुनियादी ढांचे को हटाने और सैनिकों को अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति में वापस बुलाने की बात कही गई थी.

भारतीय और चीनी सैनिकों ने कल दिवाली के अवसर पर लद्दाख में चुशुल माल्डो और दौलत बेग ओल्डी सहित एलएसी पर पांच स्थानों पर एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई थी. दोनों पक्षों के पास देपसांग और डेमचोक में निगरानी के अधिकार अब जारी रहेंगे.

कन्फर्मेशन के बाद ही भारत ने आगे बढाए कदम

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले सेना से जुड़े सूत्र ने बताया था कि भारतीय सेना अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या चीन ने वास्तव में समझौते के अनुसार अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है? उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के ग्राउंड-लेवल कमांडर गश्त से पहले एक-दूसरे को सूचित करेंगे ताकि गलतफहमी से बचा जा सके.

3D फॉर्मूले पर हुई बात

भारत और चीन के बीच सैन्य सहमति बनने का एलान 21 अक्टूबर को किया गया. साल 2020 में गलवान में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुईव झड़प के बाद दोनों देशों के संबंध खराब हो गए. ऐसे में 2डी पेंच हल करने के लिए 3डी फॉर्मूला बनाया गया. एलएसी पर अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने और फिर से पेट्रोलिंग शुरू करने को लेकर समझौता हुआ था.

अगला लेख